ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर: सभासद और अधिशासी अधिकारी में फैटीफैटा और पटका पटकी

गाज़ीपुर दिनांक 22 अप्रैल 2025: सादात नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी और वार्ड संख्या आठ के भाजपा सभासद में मंगलवार को टाउन एरिया कार्यालय में जमकर तू-तू मैं-मैं हुई और फिर दोनों लोग अपनी मर्यादा भूलकर जूतम पैजार पर उतर पड़े। घटना के बाद दोनों लोग एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए सादात थाने में पहुंच कर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। 

घटना के सम्बन्ध में सादात नगर पंचायत के वार्ड संख्या आठ के भाजपा सभासद घनश्याम सोनी ने बताया कि वह टाउन एरिया ऑफिस में कार्यरत ईओ लल्लन राम यादव से बात करने गये थे। उन्होंने बताया कि वह अपने वार्ड में स्वीकृत 160 मीटर सड़क के स्थान पर 120 मीटर की ही सड़क बनने की शिकायत करने पहुंचे थे, लेकिन ईओ ने मिलने से मना करते हुए ऑफिस से जाने को कहा। अपने वार्ड के प्रतिनिधि होने के नाते उन्होंने ईओ से जानकारी मांगी। इसे लेकर दोनों पक्ष आपस में भीड़ गये और बहसबाजी के बीच उनके हाथ एक दूसरे के गिरेबान तक पहुंच गये। सभासद ने अपने शरीर पर चोट का निशान दिखाते हुए कहा कि ईओ ने उन्हें मारने के साथ ही उनकी सोने की चेन भी तोड़ दिया। वहीं ईओ ने इससे इतर सभासद पर ही आरोप लगाया है। 

             मामले को तूल पकड़ता देख देर शाम उपजिलाधिकारी जखनियां रविश गुप्ता और क्षेत्राधिकारी सैदपुर अनिल कुमार सिंह थाने पहुंचे और दोनों पक्ष से वार्ता कर घटना की असलियत के संबंध में पूछताछ किया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने किसी पक्ष से मुकदमा दर्ज नहीं किया था।(सभार-मिडिया कवर डाट काम)