गाजीपुर-सभी मतदाता अपनी मतदाता पर्ची बीएलओ से ले लें-आशा पटेल जिलाध्यक्ष आंगनवाड़ी

145

गाजीपुर- लोकसभा चुनाव के मतदान की तिथि जैसे-जैसे नज़दीक आती जा रही है वैसे- वैसे प्रशासन की सक्रियता और जिम्मेदारी बढ़ती जा रही है। मतदान के दिन मतदाताओं के लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण होता है मतदाता पर्ची। इसी मतदाता पर्ची के आधार पर पीठासीन अधिकारी व अन्य सहायक मतदान अधिकारी मतदाताओं को मतदान करने हेतु अनुमति प्रदान करते हैं। गाजीपुर सदर विधानसभा के सभी बीएलओ को 8 मई को ही सदर तहसील से मतदाता पर्ची उपलब्ध करा दी गई। सभी बीएलओ को मतदाता पर्ची को व्यवस्थित व क्रमवार करने में लगभग 2 दिन का समय लग गया। इसके पश्चात भी बीएलओ घर घर जाकर मतदाता पर्ची बांटने का कार्य आज विधिवत प्रारंभ कर दिया ।इसी क्रम में आंगनवाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष एवं बीएलओ आशा पटेल ने कहा कि सभी जागरूक मतदाता अपनी मतदाता पर्ची अपने बूथ लेबल अधिकारी अर्थात बीएलओ से शिध्रता पुर्वक प्राप्त करलें।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries