गाजीपुर: समाजसेवी मनीष मौर्या की नेक पहल

गाजीपुर: हम भले ही देश में हो या प्रदेश में लेकिन दिल आज भी अपनी जन्मभूमि से प्यार मोहब्बत करती है और जन्मभूमि के रहने वाले लोगों खासकर महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा को लेकर सोच रखते हैं और कुछ ऐसा ही गाजीपुर के एक गांव सदरजहांपुर(जखनियां )में देखने को मिला जब गांव को 4 पहिया वाहन महिलाओं और युवतियों के लिए समर्पित किया गया जो जरूरत पड़ने पर महिलाओं और यूवतियों को गांव से बाहर ले जाएगा और फिर उन्हें सुरक्षित गांव तक पहुंचाएगा जिससे उनकी सुरक्षा मुकम्मल हो पाएगी तो दूसरी ओर पैसे के अभाव में इन लोगों का काम भी नहीं रुक पाएगा और यह काम किया है इसी गांव के रहने वाले मनीष मौर्य जो मुंबई में पिछले कई सालों से रहते आ रहे हैं और उन्होंने यहां रहते हुए अपने गांव की महिलाओं और युवतियों की समस्या को देखा था जिसके मद्दे नजर इस तरह का उन्होंने कदम उठाया है उन्होंने यह वाहन ग्राम पंचायत को सुपुर्द किया है और इसकी पूरी देखरेख ग्राम पंचायत सदरजहां पुर के द्वारा किया जाएगा।
इन लोगों ने इसका नाम धन्यवाद देवी अभियान दिया है और बताया है कि संस्कारों की रक्षक संस्कृति की प्रेरणा आपके संघर्ष धर्म और प्रेम को नमन आप ही संस्कृति की असली संरक्षक हैं।