ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर: समाज का हर व्यक्ति किसी ना किसी रूप में मजदूर ही है -सुश्री सविता सिंह

गाजीपुर दिनांक 01 मई 2025: समर्पण संस्था शास्त्री नगर गाजीपुर के तत्वाधान में सदर ब्लाक के तलवल ग्राम में अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर दुर दराज‌ से आए मजदूर जो ईंट भट्ठों पर ईट पाथ कर अपनी जीविका चला रहे हैं,उनके साथ समर्पण संस्था की संरक्षिका सुश्री सविता सिंह ने अपने संस्था के समस्त सदस्यों के साथ तथा संस्था द्वारा चलाये जा रहे राजेश्वरी विकलांग विद्यालय एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्र शास्त्री नगर गाजीपुर के अध्यापक अध्यापिकाओं व अन्य कर्मचारीयों के साथ आज अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर एक गोष्ठी का कार्यक्रम आयोजित किया । मुख्य अतिथि के रूप में सुश्री सविता सिंह ने श्रमिकों के अधिकारों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आज समाज में हर कोई मजदूर ही है। चाहे वो सरकारी कर्मचारी हो,चाहे गैर सरकारी कर्मचारी हों। समाज का हर व्यक्ति किसी ना किसी रूप में मजदूरी ही कर रहा हैं। आज हम ऐसे मजदूर,भाई ,बहनों ,माताओं व पिता के पास आए हैं ।इतनी तपती धूप में अपना तथा अपने बच्चों का पेट को भरने के लिए ईट पाथ कर जो तपती गर्मी में, भट्ठी में दहकते कोयला की आग के बीच में मजदूरी करने पर मजबूर है। श्रमजीवी महिला अपने बच्चों को साथ में लेकर प्रचंड धूप में काम कर रही है। ये लोग काफी वंदनीय व प्रशंसनीय हैं ।पेट की ज्वाला को शांत करने के लिए इंसान मजदूरी करने पर मजबूर है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा जो छोट-छोटे बच्चों से मजदूरी करवाते है, जिसे हम बाल मजदूर कहते हैं यह अत्यंत दुखद है। अभी इन मासूमों के खेलने,खाने व उनके पढ़ने की उम्र है। लेकिन आर्थिक विषमता के कारण उनका भरण पोषण करना बहुत कठिन है। सरकार से बाल मजदूरी पर नकेल कसने के साथ ही अपील भी किया कि इन्हें निशुल्क शिक्षा, चिकित्सा,भोजन, कांपी व किताब भी मुहैया कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस गांव के जो भी बच्चे अत्यंत गरीब व असहाय है उन बच्चो को अपने विद्यालय में निः शुल्क शिक्षा , भोजन, ड्रेस, कांपी व किताब देने की घोषणा करती हुं।कार्यक्रम में आए तलवल ग्राम के पूर्व प्रधान पुत्र श्री अजीत कुमार बिंद ने बताया कि आज इस गांव में पहली बार कोई संस्था ऐसे लोगों के बीच आई है। जो इनका दुख बांटने और इनके दर्द को महसूस किया है। मैं आभार प्रकट करता हूं सुश्री सविता सिंह जी का जिन्होंने ऐसे संस्था का सृजन किया और गाजीपुर में अपना एक अच्छी समाज सेविका के रूप में सेवा करने का काम किया। मजदूरी करने वाली महिलाओं से सुश्री सविता सिंह खुद 60 वर्ष के उपर की महिलाओं को वृद्धा पेंशन योजना का लाभ दिलाने के लिए संकल्प भी लिया। गांव के दिव्यांगों को सरकार से प्राप्त होने वाली पेंशन योजना का लाभ भी दिलवाने का वादा किया।  सुश्री सविता सिंह के कार्य व्यवहार से प्रभावित ग्रामीण महिलाओं ने कहा कि जब भी नेककाम के लिए हमलोगों को आप याद करेंगी,हम सभी ग्राम वासी सदैव आपके साथ हैं। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमरनाथ गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सोनी, लक्ष्मण, विजय, मुन्नी, फौजदार, राजमूनी, आरती, सीमा,अनिल,राधिका, संगीता, अजीत कुमार गुप्ता कोर्स कोऑर्डिनेटर, रागिनी सिंह स्पेशल एजुकेटर। लक्ष्मी वर्मा स्पेशल एजुकेटर, सुमित्रा सिंह कोर्स कोआर्डिनेटर, नाजिया बेगम अध्यापिका, अशोक कुमार यादव अध्यापक, राजेश कुमार, प्रभात कुमार सिंह , अफजाल खान, जालंधर, राजेश कुमार, आदि सहित गांव के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।