ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर: समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री ने ली जानकारी

गाजीपुर 02 मई, 2025:  रवीन्द्र जायसवाल मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टाप व न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग उ0प्र0 सरकार / जनपद के प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता मे  जनपद  मे विकास कार्याे की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार सम्पन्न हुईं । बैठक से पूर्व जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा ने मा0 मंत्री जी को बुके देकर स्वागत किया ।  समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य  ने जनपद में हो रहे विकास की विस्तृत स्थिति की जानकारी पी पी टी के माध्यम से  दी।
बैठक में समीक्षा के दौरान  मा0 प्रभारी मंत्री जी ने पौध रोपण,, विद्युत विभाग, निवेश मित्र एवं झटपट पोर्टल पर प्राप्त लंबित आवेदनों के निस्तारण, सरकार की मंशा अनुसार 24 से 18 घंटे विद्युत आपूर्ति, लोक निर्माण विभाग की सड़को की स्थिति,, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, उर्वरक की उपलब्धता, निराश्रित गोवंश को संरक्षित करना, पशु टीकाकरण, चिकित्सकों की उपलब्धता, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान कार्ड, दवाओं की उपलब्धता, 102 नेशनल एंबुलेंस सेवा की स्थिति, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, 108 इमरजेंसी मेडिकल ट्रांसपोर्ट सर्विसेज एंबुलेंस की सेवाओं की स्थिति, टीकाकरण, सामुदायिक शौचालय निर्माण की प्रगति,, अमृत योजना,,स्वच्छ भारत मिशन शहरी/ग्रामीण, पीएम स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन, खाद्य सुरक्षा योजना, मत्स्य विभाग, माननीय मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पेंशन योजना, छात्रवृत्ति वितरण योजना, शादी अनुदान योजना, कन्या सुमंगला योजना, , आईसीडीएस पोषण अभियान, कौशल विकास मिशन, पर्यटन, स्वरोजगार योजना, ई-डिस्ट्रिक्अ पोर्टल के माध्यम से सेवाओं की स्थिति उद्योग एवं उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, प्रधानमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, आइजीआरएस जन शिकायतों का निस्तारण, अन्य विकास  कार्यों  की विस्तृत समीक्षा की।
बैठक में मा0 मंत्री जी पी एम किसान सम्मान निधि की जानकारी लेते हुए  जैविक खेती,  ड्रैगन फ्रूट, के सम्बन्ध मे अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराने को कहा । उन्होने कहा कि शासन की योजनाओ के जो भी आवेदन आते है उसका बिलकुल पारदर्शी तरीके से निस्तारण किया जाये तथा जो भी योजनाएॅ संचालित है उसका पंचायत भवनो पर वाल पेंटिंग/चित्र के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाये। यदि किसी कारण किसी आवेदक का आवेदन अपूर्ण हो तो उसे दूरभाष या व्हाट्सप के माध्यम से अवगत कराये, उसका आवेदन निरस्त न करें। पात्रो को पेंशन का लाभ दिया जाये।  उन्होने नगर पालिका/नगर पंचायत के वार्डाे में कार्यरत सफाई कर्मचारियों के नाम व मोबाईल नम्बर 05 से 07 मुख्य स्थानो पर वाल पेंटिग कराने का निर्देश दिया जिससे क्षेत्रो मे ंसाफ-सफाई बनी रहे।
निराश्रित गोवंश हेतु चारे-पानी की विशेष उपलब्धता एवं समय से टीकाकरण कराने का निर्देश देते हुए उन्होने बताया कि जनपद झॉसी मे कई प्रकार की घास मिलती है जिसे  जनपद गाजीपुर के समस्त  विकासखण्डो में लाकर रोपित कर पशुओ के लिए चारे की व्यवस्था की जाये।  स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान  चिकित्सको की तैनाती एवं उनकी उलब्धता, दवाओं की उपलब्धता, अयुष्मान कार्ड की प्रगति की स्थिति की जानकारी ली तथा लोगो में जागरूकता हेतु प्रतिदिन प्रचार-प्रसार किया जाये,
उन्होने वर्षा के जल का संचय करने के लिए समस्त ग्राम सचिवालय, सरकारी कार्यालयो, पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग  बनवाने का निर्देश दिया जिससे वर्षा का जल जमीन में संचय किया जा सके। उन्होने विद्युत विभाग के अधिकारी को लोकल फाल्ट के नाम पर कटौती न करते हुए रोस्टर के अनुसार विद्युत सप्लाई व निर्धारित समयान्तराल में खराब ट्रांस्फार्मर की बदलने व मरम्मत कराने का निर्देश दिया।
 उन्होने बैठक के दौरान जनपद मे शासन द्वारा संचालित योजनाओ को धरातल पर उतारते हुए पात्रो तक पहुचाने का निर्देश दिया तथा अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि आपकी जनता के प्रति जवाब देही होनी चाहिए। जो भी फरियादी आते हुए उसका पूरे आदर व सम्मान के साथ  उनकी समस्याओ को सुनते हुए का निस्तारण किया जाये।  उन्होने कहा अच्छी नस्ल की गाय की खरीद के लिए जिलाधिकारी के माध्यम से मण्डी के सम्बन्ध मे प्लालिंग किया जाये जिससे अन्य राज्यो से दुधारू पशुओ को लाया जा सके ।उन्होने अधिक से अधिक पौधरोपण के लिए श्लोगन के माध्यम से प्रचार प्रसार करते हुए लोगो मे जागरूकता लाई जाये उन्होने कहा कि एक पेड़ मॉ के नाम एवं जीवन है तो मृत्यु है, मृत्यु है तो नौ मन लकड़ी है, लकड़ी के लिए वृक्ष लगाये।  उन्होने ग्राम विकास विभाग को निर्देश दिया जनपद मे कुछ ऐसे तालाबा का निर्माण/चिहिन्त  कराया जाये जहां अधिक से अधिक संख्या मे सामुहित विवाह का आयेाजन किया जा सके। उन्होने कहा कि बाजारों  मे महिलाओ के एक सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जाये जिससे महिलाओ को कोई असुविधा न हो। बैठक मे जिलाधिकारी ने मा0 मंत्री जी को आश्वस्त किया कि आप द्वारा दिये गये निर्देशो का शत-प्रतिशत पालन  कराया जायेगा। उन्होने कहा कि  शासन की जो भी योजना/परियोजना अधूरी है उसे ससमय पूर्ण करा लिया जायेगा।
बैठक में   जिलाध्यक्ष भाजपा ओम प्रकाश राय, मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, मुख्य चिकित्साधिकारी सुनील कुमार पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर/प्रभारी अधिकारी डूडा चन्द्रशेखर यादव,  जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज, पी डी राजेश यादव,  एवं समस्त जनपदस्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।