गाजीपुर-सम्पन्न हुई 69 वीं जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता

गाजीपुर-आज दिनांक 16 नवंबर 2022 को दो दिवसीय 69 वीं जनपद स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन पीजी कॉलेज गाजीपुर के क्रीड़ांगन में संपन्न हुआ। इस समापन समारोह के मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी श्री अरुण सिंह एवं विशिष्ट अतिथि उप जिलाधिकारी गाजीपुर श्री पुष्पेंद्र पटेल जी रहे।मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि का स्वागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर हेमंत राव के द्वारा बुके एवं स्मृति चिन्ह देकर एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत खंड शिक्षा अधिकारी देवकली द्वारा बुके एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया। तत्पश्चात विकासखंड सदर द्वारा सरस्वती वंदना एवं विकासखंड मनिहारी द्वारा विशेष प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का स्वागत खंड शिक्षा अधिकारी वाराचवर द्वारा बुक एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी बाराचवर श्री सुनील कुमार एवं अध्यक्षता प्राचार्य पीजी कॉलेज गाजीपुर डॉ राघवेंद्र पांडे को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। दो दिवसीय प्रतिस्पर्धा में जूडो,व्यायाम विशेष प्रदर्शन, 600 मीटर एवं 400 मीटर दौड,गोला फेंक, लंबी एवं ऊंची कूद,खो- खो,डिस्को थ्रो,वालीवाल, आदि प्रतियोगिता का आयोजन प्राथमिक एवं जूनियर स्तर के बालक बालिका वर्ग में किया गया। प्राथमिक स्तर के लंबी कूद में बालक वर्ग के रेवतीपुर का राजकुमार एवं बालिका वर्ग में करंडा की रंगोली यादव,प्राथमिक स्तर खोखो में बालक वर्ग मे कासिमाबाद एवं बालिका वर्ग में मोहम्मदाबाद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता के विभिन्न खेलों में ओवरऑल चैंपियन विकासखंड देवकली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व विकासखंड मोहम्मदाबाद एवं मनिहारी ने क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। विकास खंण्ड भांवरकोल, नगर एवं सैदपुर द्वारा एक भी पदक हासिल नहीं किया जा सका जो निराशाजनक रहा। उप जिलाधिकारी द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि ग्रामीण क्षेत्र में बहुत सी प्रतिभाएं छिपी है जिसको तराशने का कार्य परिषदीय अध्यापकों द्वारा किया जा रहा है जो कि प्रशंसनीय है।बच्चे जनपद स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचे इसके लिए मुख्यअतिथि ने शुभकामना दी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सर्वप्रथम मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए अपने उद्बोधन में दिनांक 17 नवंबर 2022 से शुरू हो रहे मंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हेतु अग्रिम शुभकामना देते हुए इस प्रतियोगिता को सकुशल संपन्न कराने हेतु पूरी टीम को बधाई दी।इस कार्यक्रम में जनपद गाजीपुर के समस्त खंड शिक्षा अधिकारी,प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, जूनियर हाई स्कूल संघ के जिला अध्यक्ष राधेश्याम सिंह, विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन के अनंत सिंह, जिला व्यायाम शिक्षक अश्विनी राय, जिला स्काउट शिक्षक श्रीकांत, नीरज सिंह, राजेश सिंह, राजीव, विपिन, हिमानी आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डा०दुर्गेश प्रताप सिंह द्वारा किया गया।