गाजीपुर-सरकारी व बाजार भाव में अन्तर से सचिव परेशान

गाजीपुर। ग्राम पंचायत ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के पदाधिकारियों ने मुख्य विकास अधिकारी से मिलकर उन्हें पत्रक सौंप सरकार की निर्माण से सम्बंधित विभिन्न कार्ययोजना में आ रही समस्याओं से अवगत कराया। संगठन अध्यक्ष सूर्यभान राय ने बताया कि ग्राम प्रधान पंचायत भवन और सामुदायिक शौचालय बनवाने से कतरा रहे हैं। क्योंकि सरकारी दर और बाजार दर में 25 से 30 प्रतिशत का अंतर है। यदि कोई अन्य कार्यदाई संस्था बनवाने की इच्छुक हो तो वह कार्य करें, हम उनका पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि आएदिन सचिव का शोषण किया जा रहा है। देर रात बैठक बुलाई जा रही हैं। यह बंद होनी चाहिए, मनरेगा मांग आधारित योजना है, इसको लक्ष्य आधारित ना बनाया जाए। मंत्री पवन पांडेय ने कहा कि सेवानिवृत्त साथियों के पावनाओं का तत्काल भुगतान किया जाए। बैजनाथ तिवारी ने कहा कि प्रधानी का चुनाव करीब है और मनरेगा में सामग्री भुगतान समय से नहीं हो रहा है, इसलिए दुकानदार भी सामग्री देने से कतरा रहे हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने सचिवों की समस्याओं को गंभीरता से लिया और एक सप्ताह के अंदर निस्तारण का भरोसा दिलाया। पत्रक देने वालों में सूर्यभान राय ,पवन पांडेय, बैजनाथ तिवारी, कंचन जायसवाल, रमेश राम, सुरेश प्रसाद, आजाद पांडेय, सुशीला, सुरेंद्र यादव, धर्मेंद्र यादव, अभिमन्यु गुप्ता आदि सचिव उपस्थित रहे।