गाजीपुर- सांसद अफजाल और विरेन्द्र विधायक धरने पर

गाजीपुर- करंडा थाना क्षेत्र के सालारपुर (गोशन्देपुर) निवासी करंडा तृतीय से जिला पंचायत सदस्य, ठेकेदार तथा समाजवादी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता विजय यादव उर्फ पप्पू यादव की अज्ञात बाइक सवार तीन हमलावरों ने दुस्साहसी तरीके से उनके घर के दरवाजे पर गोली मारकर हत्या कर दिया। पुलिस ने रात में ही जिला पंचायत सदस्य के लाश का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया आज दाह संस्कार की तैयारी के बाद परिजनों के साथ नवनिर्वाचित सांसद अफजाल अंसारी ,जंगीपुर विधायक डॉ वीरेंद्र यादव, पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा, पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री सुधीर यादव ,सदर विधानसभा उपाध्यक्ष कमलेश यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राधेश्याम यादव तथा पूर्व सदर विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र यादव हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरम्मरपुर-चोचकपुर मार्ग पर स्वर्गीय जिला पंचायत सदस्य विजय यादव उर्फ पप्पू की लाश को रखकर धरने पर बैठ गए हैं। धरना खबर लिखे जाने तक जारी है।