गाजीपुर-सांस्कृतिक कार्यक्रम में मरदह व रेवतीपुर का जलवा

150

गाजीपुर- 28 नवंबर 20 को जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग गाजीपुर द्वारा जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बालेश्वर पांडेय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान छावनी लाइन गाज़ीपुर में हुआ। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न विकास खंडों से आए हुए प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ सुनील कुमार सिंह मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी गाजीपुर ने सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। धोबिया नृत्य एवं लोकगीत की प्रतियोगिता में विकासखंड मरदह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विकासखंड जमानियां की टीम द्वितीय स्थान पर रही। एकल गीत में रेवतीपुर ने प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया।जनपद के विभिन्न विकास खंडों की एक दर्जन सांस्कृतिक टीमों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र का वितरण जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित नागेंद्र प्रताप सिंह वरिष्ठ सहायक, सिद्धार्थ कुशवाहा, योगेंद्र राम,रामअवध यादव आदि का भरपूर सहयोग रहा।निर्णायक का कार्य डॉ सुरेश पांडे प्रधानाचार्य,जीवनराम ,डॉ मिथिलेश पांडे एवं विजय नारायण तिवारी ने किया।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries