अन्य खबरें

गाजीपुर-सिद्धार्थ राय ने दिया धन्यवाद

गाजीपुर- नवरात्रि के पावन पर्व पर गाजीपुर जनपद के विकासखंड सदर के ग्राम अगस्ता सलामतपुर में फिटनेस क्लब के नाम से एक जिम का शुभारंभ गाजीपुर के यूथ आईकॉन सिद्धार्थ राय के करकमलों द्वारा फीता काटकर किया गया।इस अवसर पर वहां उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए सिद्धार्थ राय ने कहा कि वर्तमान समय में इतनी भागदौड़ भरी जिंदगी है कि आदमी भारत के परंपरागत व्यायाम के तौर-तरीकों को लगभग भूल गया है। ऐसी परिस्थितियों में व्यायाम के आधुनिक तरीकों के तरफ युवा वर्ग बहुत तेजी से आकृष्ट हो रहा है और पिछड़े क्षेत्र में खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे जिम की बहुत अधिक आवश्यकता है। अगस्ता सलामतपुर जिम का शुभारंभ कर के जिम के संचालक मोहन सिंह ने बहुत ही अच्छा काम किया है मैं उन्हें क्षेत्र के नौजवानों की तरफ से हृदय की गहराइयों से धन्यवाद देता हूं। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सदर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शशि पाल सिंह उर्फ घुरा सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि कि आज नौजवानों के पास सेना व पुलिस में भर्ती होने के लिए शारीरिक फिटनेस अतिआवश्यक है और इसके लिए विविध व्यायाम और विविध उपकरण की आवश्यकता है।इन मंहगे उपकरणों को खरीदने मे सभी लोग सक्षम नहीं है।अतः जिम का सभी सहयोग ले सकते है। बहुत व्यायाम की आवश्यकता बहुत अधिक है इस जिम का अधिक फायदा क्षेत्र के युवाओं को सशस्त्र सेनाओं में भर्ती होने में मिलेगा इस अवसर पर अमन प्रापर्टी के प्रोपराइटर महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि क्षेत्र के युवाओं के हित में युवा सोच के धनी मोहन सिंह ने फिटनेस क्लब के नाम से जिम खोलकर एक क्षेत्र के युवाओं को एक अच्छा सौगात दिया है और इसका लाभ क्षेत्र के युवाओं को अवश्य मिलेगा। इस अवसर पर पप्पू सिंह तारनपुर,चन्द्रशेखर सिंह बुढ़नपुर,मिन्टू सिंह संकरा, संदीप सिंह, शुनील दुबे मैनपुर,आशिष सिंह, अजय राय बब्लू, गुड्डू सिंह, संजय यादव, राकेश, मन्टू ,विनोद सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply