गाजीपुर-सिधौना नें चंदौली को हरा,सेमीफाइनल में प्रवेश किया

653

गाजीपुर-नेशनल इंटर कॉलेज कासिमाबाद के खेल मैदान पर खेला जा रहा शहीद शशांक सिंह स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान आज चंदौली और सिधौना के मध्य मैच खेला गया।चंदौली की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 176 रन बनाए, जवाब में सिधौना की टीम ने 16 ओवरों में 3 विकेट खोकर 177 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया है। इस तरह से सिधौना ने सात विकेट से इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। इस मैच में चंदौली के विवेक त्रिपाठी ने एक बार फिर अपनी शानदार फार्म को जारी रखा और अपनी टीम के लिए 76 रनों की पारी खेली। जवाब में जब सिधौना की टीम खेलने उतरी तो पहले ही गेंद से चौकों और छक्कों की बारिश शुरु कर दी।ओपनिंग करने आये अरूण और दिपक ने अपने टीम को ठोस शुरुआत दिया।अरूण ने मात्र 14 गेंद में 45 रनों की पारी खेली तथा दीपक ने 54 रनों की पारी खेला। मैन ऑफ द मैच सिधौना के खिलाड़ी उजाला को दिया गया,जिन्होंने 23 गेंदों में नाबाद 51 रन की पारी खेली और 1 विकेट भी लिया।आज के मैच में अम्पायर के रूप मे सुरेंद्र यादव और बृजेश यादव की भूमिका रही, स्कोरर की जिम्मेवारी राहुल वर्मा तथा कमेन्ट्री मुजाहिद अली ने किया।आयोजकों मे अंकुर सिंह, जितेंद्र यादव,सुनील गुप्ता,विपीन, सिपीन, आदि उपस्थित रहे।आज सम्पन्न हुए मैच में के मुख्य अतिथि राजेश कुमार सिंह पूर्व प्रधान सुकहां तथा वर्तमान प्रधान मनोज गुप्ता सुकहां, कमलेश प्रताप सिंह पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मथुरा डिग्री कालेज रसड़ा बलिदान, मुहम्मद आसिफ सोन बरसा रहे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries