गाजीपुर-सीएमओ के भ्रष्टाचार के खिलाफ 6/10/2020 को होगा धरना

356

गाजीपुर-आज दिनाँक15:09:2020 को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद शाखा गाजीपुर की बैठक विकास भवन में संपन्न हुई, कोविड19महामारी से पूरा देश जूझ रहा है, किन्तु मुख्य चिकित्सा अधिकारी जी0सी0मौर्या की टीम द्वारा घोर लापरवाही व अनियमिताओं, व व्यापक रुप में भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय कराने का निर्णय लिया गया,अत्यन्त खेद के साथ अवगत कराना है राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के उपाध्यक्ष व आलोक राय ने कहा कि कर्मचारियों के मसीहा एवमं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव की कोरोना की जांच जिला चिकित्सालय गाजीपुर में दिनाँक01:09:2020 को हुई,जांच में जिसमे वो पोजटिव पाये गए, व RTPCR की रिपोर्ट भी पोजटिव आई, परन्तु स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज तक न कोई दिशा निर्देश और ना ही कोई स्वास्थ्य सुविधा प्रदान कराई गई, उक्त के संदर्भ में कहना है कि जब कर्मचारी नेता के साथ ऐसा व्यवहार हो रहा है, तो आमजन के साथ कैसा व्यवहार होता होगा, जो स्वास्थ्य विभाग के मुखिया डॉ0जी0सी0मौर्या की घोर लापरवाही एवमं अनियमित्ता दर्शाती हैं, उक्त के सम्बन्ध में कहना है कि ऐसे भरष्ट मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निलंबित करते हुए, उच्च स्तरीय जांच किया जाय,
वैठक के अंत मे निर्णय लिया गया कि अगर जिलाप्रशासन द्वारा दिनाँक30:09:2020 तक जाँच कर दोषी अधिकारियों के ऊपर कार्यवाही नही किया जाता है तो परिषद बाध्य होकर दिनाँक06:10:2020कोमुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जा सकता है
उक्त बैठक में आलोक राय, अखिलेश कुमार सिंह, जय प्रकाश सिंह, अजित कुमार, ओम प्रकाश,अनिल कुमार विनय कुमार पांडेय, रामअवतार रामबृक्ष आदि लोग मौजूद रहे, अध्यक्षता दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव व संचालन अखिलेश कुमार सिंह ने किया।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries