गाजीपुर-सुरक्षाकर्मियों के प्रति ऐसा सम्मान भाव बहुत कम दिखता है

419

गाजीपुर-कोविड- 19 के संक्रमण से बचाव के लिए दिन रात जुटे कोरोना योद्धाओं, डाककर्मियों, बैंककर्मियों, चिकित्सकों, पुलिसकर्मियों व सफाईकर्मियों पर नंदगंज बाजार के पश्चिमी रेलवे क्रासिंग, स्टेशन चौराहा, चोचकपुर मोड़, शादियाबाद मोड़ पर पुष्पवर्षा के साथ व्यापारियों व प्रबुद्धजनों ने शारिरीक दूरी के अनुपालन संग भव्य स्वागत कर साधुवाद दिया।

नंदगंज कस्बे के लोगों ने सभी कोरोना योद्धाओं को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया तथा शंखनाद कर उनका हौसला बढ़ाया। कोरोना योद्धाओं को अपने मध्य पाकर लोग उत्साहित होकर शारिरीक दूरी बनाते हुए पुष्पवर्षा की और ताली बजाकर अभिवादन किया। कोरोना वायरस के संक्रमण से फैलने वाले महामारी से निपटने के लिए जो कोरोना योद्धा रात दिन कार्य कर रहे हैं, उनके प्रति लोगों में बेहद सम्मान का भाव उत्पन्न हो गया है। जिसके चलते शुक्रवार की शाम 5 बजे थानाध्यक्ष राजेश कुमार त्रिपाठी, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. पंकज कुमार, फार्मासिस्ट हिमालय गिरि, डाकबाबू विनोद दूबे, एसबीआई प्रबंधक अजीत श्रीवास्तव, यूबीआई प्रबंधक शिव शंकर उरांव, राजकिरण राय, इलाहाबाद बैंक प्रबंधक अविनाश, मल्लिकार्जुन राव अपनी टीमों के साथ जब कस्बे में पहुंचे, तो जगह-जगह लोगों ने पंक्तिबद्ध होकर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया।

इधर बाजारवासी व व्यापारीगण इन योद्धाओं पर पुष्पवर्षा कर स्वागत कर रहे थे, तो उधर महिलाएं भी छतों से तालियों के साथ ही थालियां बजाते हुए अभिवादन कर रहीं थीं। उत्साही युवकों ने शंखनाद के साथ ’कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा’ नारे भी लगाए। बच्चों ने भी कोरोना योद्धाओं को हाथ से बने हुए ग्रीटिंग कार्ड्स दिए।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries