ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर: सोते रहे परिजन और चोरों ने किया लाखों का माल पर

गाजीपुर 29 अप्रैल 2025: नगसर हाल्ट थाना क्षेत्र के सूर्यभानपुर गाँव निवासी पूर्व सैन्य अधिकारी राजनारायण सिंह के लोहे की खिड़की का ग्रिल काटकर चोरों ने घर से 25 हजार की नगदी समेत पांच लाख से अधिक से सोने,चांदी के आभूषण ,महत्वपूर्ण दस्तावेज के भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।इसकी जानकारी होते ही परिजनों में हडकंम्प मच गया,जबकि चोरी की वारदात की जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा हो गई।इसकी सूचना पीडित परिवार ने थाना पुलिस को दी,जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामलें की छानबीन शुरू
पुलिस ने इस चोरी की वारदात में शामिल चोरों और चोरी गये सामानों तक पहुंचने के लिए सीसीटीवी फुटेज का भी सहारा लेने में लगी है।मगर अभी तक उसे सफलता नहीं मिल सकी है,जो पुलिस की निष्क्रियता को प्रदर्शित कर रहा है।पीडित पूर्व सैन्य अधिकारी राजनारायण सिंह ने बताया कि वह अपने परिजनों के साथ कमरें में सोए थे,जब नीद टूटी और वह जब घर से बाहर निकले तो उनकी‌ नजर खिड़की पर पडी देखा तो लोहे का ग्रिल कटा हुआ था।बताया कि उन्हें तुरंत चोरी के वारदात का अंदेशा हुआ,जब वह घर के कमरें में प्रवेश किया तो आलमारी खुली थी और कमरें में सारा सामान बिखरा था‌। उन्होंने बताया कि इस चोरी में करीब पांच लाख के सोने चांदी के आभूषण जिसमें हार,नथियां,मांगटीका,सिकडी,मंगलसूत्र,अंगूठी, करधनी आदि गायब थे।
पीड़ित ने बताया कि इसके अलावा आधार, वोटर,पैन कार्ड,चेकबुक आदि महत्वपूर्ण कागजात के साथ ही 25 हजार की नगदी भी गायब था।वहीं ग्रामीणों ने इस चोरी के बाद पुलिस के रात्रि गस्त और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खडे किए है।
थानाध्यक्ष अभिराज सरोज ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है,तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामलें की छानबीन की जा रही है,बताया कि इस वारदात का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।