गाजीपुर-सौचालय और आवास की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

426

गाजीपुर-सरकार किसी की भी आये या जाये लेकिन ग्रामीणों की मूलभूत समस्याओं का समाधान सायद ही हो पाये। भारत सरकार या उत्तर प्रदेश सरकार स्वच्छता के नाम पर अरबों रूपये अब तक खर्च कर चूकी है लेकिन हालत में कोई खास बदलाव आज ग्रामीण क्षेत्रो में दिखाई नहीं देता। गाजीपुर जनपद के विकास खण्ड सादात के ग्राम सभा वृन्द्रावन मे आज सैकड़ों ग्रामीणो द्वारा शौचालय और अवास की मांग ग्रामसभा को विकास खण्ड सादात को जाने वाले मार्ग पर घंटों प्रदर्शन किया गया। प्रदशर्न कारियों ने प्रसाशन को 10 दिन के अन्दर सौचालय और आवास से बंचित लोगों को आवास व सौचालय उपलब्ध कराने का अल्टीमेटम दिया है। अगर 10 दिन के अन्दर काम शुरू नहीं हुआ तो ग्रामीण करेगे भूख हरताल करने के लिये बाध्य होगें, ऐसा प्रदशर्न कारियों का कहना था। इस अवसर पर पवन कुमार चौहान जिला पंचायत सदस्य मनिहारी,हंसी देवी ,सुमित्रा, शुशीला ,उषा, प्रभावती, नेत्रहीन रामरतन चौहान, अजय, नागेन्द्र,अरबिन्द ,संजय,अमित ,पंकज ,राहुल, सतीश आदि सैकड़ों लोगों उपस्थित थे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries