गाजीपुर-स्नातक व शिक्षक एमएलसी के मतदान स्थल चयनित

343

गाजीपुर- लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 25 के उपबंधों के अनुसरण में उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन आयोग के अनुमोदन से उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए वाराणसी खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए विनिर्दिष्ट वाराणसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 16 मतदान स्थल बनाया गया है। जिसमें विकासखंड जखनियां कार्यालय में ,मनिहारी विकास खंड कार्यालय में, प्राइमरी पाठशाला सादात में ,जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान सैदपुर में, हनुमान सिंह इंटर कॉलेज देवकली में, जूनियर हाई करण्डा मे,राजकीय सिटी इंटर कॉलेज गाज़ीपुर के कमरा नंबर 1व 2 में, शिवकुमार शास्त्री इंटर कॉलेज जंगीपुर, विकास खंड कार्यालय विरनो, पचोत्तर नेशनल इंटर कॉलेज इंटर कॉलेज मरदह, नेशनल इन्टर कालेज कासिमाबाद, विकास खंड कार्यालय मुहम्मदाबाद, झारखंड महादेव राजकीय इंटर कॉलेज करीमुद्दीनपुर, विकास खंड कार्यालय भावरकोल, विकास खंड कार्यालय रेवतीपुर एवं विकास खंड कार्यालय भदौरा में मतदान किया जाएगा।वाराणसी खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 19 मतदान स्थल स्थापित किया गया है । जिसमें विकास खंड कार्यालय जखनियां में, विकास खंड कार्यालय मनिहारी में, प्राइमरी पाठशाला सादात में, जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान सैदपुर मे, हनुमान सिंह इंटर कॉलेज देवकली में, जूनियर हाईस्कूल करण्डामें, राजकीय सिटी इंटर कॉलेज गाज़ीपुर में, शिवकुमार शास्त्री इन्टर कालेज जंगीपुरमें,विकास खण्ड कार्यालय विरनो,पचोत्तर नेशनल इन्टर कालेज मरदह मे,गांधी मेमोरियल इंटर कॉलेज बहादुरगंज,नेशनल इंटर कॉलेज कासिमाबाद में,विकास खण्ड कार्यालय मुहम्मदाबाद, झारखंड महादेव राजकीय इंटर कॉलेज करीमुद्दीनपुर, विकास खंड कार्यालय भांवरकोल, विकास खंड कार्यालय रेवतीपुर में,राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जमानियां में, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दिलदारनगर ,विकास खंड कार्यालय भदौरा में मतदान किया जाएगा।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries