अन्य खबरें

गाजीपुर-स्वर्ण व्यवसायी से 25 हजार की लूट

गाजीपुर- सादात थाना क्षेत्र के स्थानीय वार्ड नंबर 5 निवासी कृष्णा वर्मा शुक्रवार की रात अपनी दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी में निकले, उसी समय दो अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने उनके ऊपर फायर झोंक दिया। अचानक हुए फायर से सराफा व्यवसाई कृष्णा वर्मा घबरा गए और भयभीत होकर हाथ मे लिया झोला फेंक कर जान बचाने की गरज से भाग खडे हुए। इसके बाद नकाबपोश बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसाई कृष्णा वर्मा के द्वारा फेंके गए झोले को लेकर चलते बने। इस संदर्भ में सर्राफा व्यवसाई कृष्णा वर्मा ने बताया कि फेंके गए झोले में रू०25000 नगद तथा उधार खाता बही था। इस घटना के बाद लोगों की घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी। इस कांड से सादात बाजार में दहशत का माहौल व्याप्त है।थानाध्यक्ष दिव्यप्रकाश सिंह ने बताया कि सीसीटीवी के फूटेज को खंगाला जा रहा है ,अपराधी जल्द ही पुलिस गिरफ्त मे होगें।मौका से एक नाईन एमएम का खोखा भी बरामद हुआ।

Leave a Reply