गाजीपुर-स्व०कृष्णानंद राय हत्याकांड में मुख्तार सहित सभी बरी

गाजीपुर-पूर्व विधायक कृष्णानन्द राय की हत्या के मामले में मुख्‍तार अंसारी सहित अन्‍य सभी आरोपियों को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है।दिल्ली की सीबीआई कोर्ट ने इस चर्चित मामले में आज फैसला सुनाते हुए सभी आरोपियों को बाईज्जत बरी कर दिया है। आरोपियों में संजीव माहेश्वरी, एजाजुल हक़, मुख्तार अंसारी, अफ़ज़ाल अंसारी, राकेश पांडेय, रामु मल्लाह, मंसूर अंसारी और मुन्ना बजरंगी आरोपियों में शामिल थे। इन सभी आरोपियों मे से आरोपी मुन्ना बजरंगी की जेल में हत्या हो चुकी है।गौरतलब है कि पूर्व विधायक राय की 29 नवंबर 2005 में हत्‍या कर दी गई थी। वह उस समय भाजपा के मौजूदा विधायक थे। इस घटना ने उस वक्‍त बड़ा राजनीतिक तूफान ला दिया था। जिसका आरोप बाहुबली नेता मुख्‍तार अंसारी सहित अन्‍य लोगों पर लगा।हालांकि कोर्ट ने मुख्‍तार सहित अन्‍य सभी को बरी कर दिया है। मुख्‍तार और उनके भाई अफ़जाल अंसारी एक बसपा से मऊ के विधायक है तो अफजाल अंसारी बसपा से ही लोकसभा सदस्य है।

Leave a Reply