गाजीपुर-हजारों लीटर अल्कोहल के साथ चार गिरफ्तार

666

गाजीपुर- पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जाने तथा अवैध शराब बनाने व बेचने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के दिए गए निर्देश के क्रम में थाना प्रभारी खानपुर अपने हमराही पुलिसबल के साथ दिनांक 4 अप्रैल को बूढ़ीपुर चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान तीन वाहन एक साथ आते हुए दिखाई दिए। जिन्हें रोककर एक वाहन को चेक किया जाने लगा तो पीछे चल रहे दो वाहन के ड्राइवर अपने वाहन को छोड़कर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग किया गया तो तीनों वाहनों में अवैध अपमिश्रित शराब बरामद हुई। अभियुक्तों से जब कडाई से पूछताछ किया गया तो उनमें से एक अभियुक्त राहुल यादव ने बताया कि मैं ग्राम मधुबन थाना खानपुर का रहने वाला हूं तथा अपने घर पर ही अल्कोहल व सिंथेटिक रंग मिलाकर हम लोग अंग्रेजी व देशी शराब का निर्माण कर आसपास बेच देते हैं। आज भी हम लोग जनपद वाराणसी से यह अल्कोहल, खाली शीशी, रैपर ,ढक्कन आदि लेकर अपने घर जा रहे हैं तथा हम से पहले ही एक व्यक्ति जिसका नाम युधिष्ठिर यादव उर्फ बागी है द्वारा एक पिकअप अल्कोहल लेकर जा चुका है तथा घर पर मौजूद है। कुछ अपमिश्रित शराब घर पर भी रखी हुई है। अभियुक्त द्वारा बताए गए स्थान पर जब थानाध्यक्ष द्वारा अपने हमराहीयों के साथ दबीश दिया गया तो वहां पर एक मैजिक वाहन खड़ा हुआ मिला। जिसमें एक ड्रम में 200 मीटर अल्कोहल भरा हुआ मिला तथा अभियुक्त के घर की तलाशी ली गई थी तो उसमें 2 ड्रम में लगभग 400 मीटर अल्कोहल, 548 सीसी खाली तथा 1488 ढक्कन तथा रैपर , दो शराब मापने का यंत्र, एक पैकिंग करने वाली मशीन इत्यादि उपकरण बरामद किए गया।अभियुक्त द्वारा बताया गया कि हम लोग 1000 ली अल्कोहल तथा सिंथेटिक रंग मिलाकर लगभग 4000 ली.शराब तैयार करते हैं। अभियुक्त के विरुद्ध स्थानीय थाना पर मुकदमा अपराध संख्या-67/ 2021 धारा- 419, 420, 467, 468, 471,272 भारतीय दंड विधान तथा आबकारी अधिनियम की धारा 60 (क) के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों राहुल यादव पुत्र रमेश यादव निवासी ग्राम मधुबन थाना खानपुर, सूरज राजभर पुत्र रामजी राजभर पंचकोशी रोड सारनाथ वाराणसी,विकास जायसवाल उर्फ विक्की निवासी पहडियां अकथा थाना सारनाथ वाराणसी,युधिस्टर यादव उर्फ बागी पुत्र श्रवण कुमार निवासी सिंहपुर थाना सैदपुर गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह ,उप निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ,उप निरीक्षक निजामुद्दीन सिद्दीकी, उपनिरीक्षक बलवंत यादव, उपनिरीक्षक अनूप यादव, उप निरीक्षक सुनील कुमार शुक्ला थाना खानपुर जनपद गाजीपुर थे।आरक्षी कुंज बिहारी गौड़, आकाश सिंह, अजय कुमार यादव ,राकेश कुमार, कृष्ण कुमार ,सूर्यपाल ,राजकुमार यादव थाना खानपुर जनपद गाजीपुर तथा महिला आरक्षी नमिता सिंह, सिंह प्रियंका सिंह थाना खानपुर जनपद गाजीपुर शामिल थी।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries