गाजीपुर- हत्याकांड का खुलासा, हत्यारे गिरफ्तार-गाजीपुर टुड़े

गाजीपुर-एसपी डा. अरविंद चतुर्वेदी ने प्रेसवार्ता कर सैदपुर थाना क्षेत्र में 10 अप्रैल को अज्ञात बदमाशों द्वारा सादात थाना क्षेत्र के इकरा गांव निवासी सुरेंद्र यादव की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है इस बात का खुलासा किया। कार्रवाई के दौरान घटना में शामिल एक बदमाश फरार होने में कामयाब हो गया। सुरेन्द्र यादव छोटा-मोटा कारोबार करता था। दस अप्रैल को वह बाइक से कहीं जा रहा था। इस दौरान बदमाशों ने भीमापार के पास स्थिति जोगीवीर बाबा की पुलिया के पास उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जांच के दौरान पुलिस ने चार बदमाशों का नाम सामने लाया। घटना के पीछे जमीन सम्बंधित विवाद का का मामला प्रकाश में आया। पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ शुरू की। गुरुवार की सुबह पुलिस ने घटना में शामिल मनोज, सुशांत सिंह और कृष्णपाल निवासी इकरा को गिरफ्तार कर लिया। जबकि विवेक कुमार सिंह मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने तलाशी के दौरान इनके पास से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल व बाइक को भी बरामद कर लिया। कोतवाल बलवान सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किये गये तीनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मनोज सिंह के खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में कुल 20 आपराधिक मुकदमे दर्ज है। उन्होंने बताया कि फरार बदमाश की तलाश जारी है।

Leave a Reply