गाजीपुर-हत्यारी माँ या कोई और ?

गाजीपुर-जंगीपुर थानाक्षेत्र के तारनपुर गांव निवासी ट्रक चालक श्रवण पाल के दो बच्चों दीपांजलि आयु 5 वर्ष व दिव्यांशु आयु 3 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, वहीं हादसे में पत्नी संगीता आग से गंभीर रूप से झुलस गई। गंभीर रूप से झुलसी पत्नी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
परिजनों के अनुसार मंगलवार की देर रात किसी वजह से आग लगने से दो बच्चों की मौत हो गई है। वहीं परिजनों ने बताया कि देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बच्चों की गला दबाकर हत्या की गई है। जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। श्रवण पाल अपने भाई के साथ कोलकाता में ट्रक चलाते हैं। घटना के समय दोनों भाई कोलकाता में ही थे, सूचना मिलने पर कोलकाता से लौट रहे हैं। विशेष यह कि अभी पिछले 20 सितंबर को श्रवण के मां की तेरहवीं थी। दोनों भाई मां का श्राद्ध कर एक साथ कोलकाता गए थे। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।इस दुखद वारदात को लेकर लोगों मे तरह-तरह की चर्चा है। पुलिस के अनुसार यह भी हो सकता है कि महिला ने पहले दोनों बच्चों का गला घोंट कर मार दिया हो और खुद को आग के हवाले करके जान देने की नाकाम कोशिश की हो। जबकि, दूसरी ओर आस पड़ोस के लोगों ने किसी के द्वारा वारदात किए जाने की की आशंका जाहिर की है। परिजनों के अनुसार पति कोलकाता में था तो आत्महत्या जैसा कदम उठाने की कोई वजह समझ में नहीं आ रही है। वहीं पुलिस बच्चों की हत्या और आत्महत्या के महिला द्वारा प्रयास करने के मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है। पुलिस पीडिता से अस्पताल में बयान लेने की तैयारी में है ताकि वारदात की असल वजह सामने आ सके।