गाजीपुर: हत्या के आरोपी मां व दो बेटे गिरफ्तार

गाजीपुर 15.04.2025: अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक बहारियाबाद तारावती यादव मय हमराह व उ0नि0 मनोज कुमार मिश्र के द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 53/2025 धारा 115(2),352,351(3),105 BNS में वांछित 01 अभियुक्ता व 02 नफर बाल अपचारी को प्यारेपुर चट्टी थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर से दिनांक 14.04.2025 को हिरासत पुलिस लिया गया तथा घटना मे प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद बांस का डंडा अपचारी की निशादेही पर बरामद किया गया ।उक्त के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । पूर्व का घटनाक्रम – बीते शनिवार को बहरियाबाद थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव में गेहूं के खेत में कटाई कर रहे वृद्धि की पाटीदारों ने लाठी डंडे से पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। उपचार के दौरान मृत्यु के बाद परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने तीन के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस टीम तैनात कर दी गई थी। कंचनपुर गांव निवासी शंकर यादव शनिवार की दोपहर करीब 3:00 बजे खेत में गेहूं की कटाई कर रहे थे इसी बीच पाटीदार का पुत्र शनि वहां पहुंचा तथा किसी बात को लेकर शंकर और सनी में कहा सुनी हुई। इसी दौरान शंकर यादव ने सन्नी को काफी अपशब्द कह दिया। इससे नाराज शनि घर आया और लाठी डंडा लेकर भाई सौरव और मां सुनीता के साथ खेत पर पहुंचा। तीनों ने मिलकर गेहूं की फसल काट रहे शंकर यादव पर हमला बोल दिया। बुरी तरह से घायल करने के बाद जब तक शंकर यादव के परिजन घटना स्थल पर पहुंचे उससे पहले ही तीनों मौका से फरार हो गए। परिजन घायल शंकर का प्राथमिक उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिर्जापुर पर करने के बाद उन्हें सीएचसी सैदपुर लेकर गए। सीएचसी सैदपुर के चिकित्सकों ने वृद्धि की गंभीर हालत को देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया ।रात करीब 10:00 बजे उनके उपचार के दौरान मौत हो गई। इसी मामले में पुलिस ने सन्नी ,सौरभ और सुनीता देवी को गिरफ्तार कर लिया।
बरामदगी का विवरण –
- एक अदद बांस का डंडा (आलाकत्ल)
गिरफ्तार/अभिरक्षा में लिए गए अभियुक्ता/अपचारीगण –
- श्रीमती सुनीता देवी पत्नी रामजी यादव नि0ग्राम मिर्जापुर कंचनपुर थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर उम्र करीब 43 वर्ष
- 02 नफर बाल अपचारी
आपराधिक इतिहास-
- मु0अ0स0 53/2025 धारा 115(2),352,351(3),105 BNS थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम –
- प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव मय हमराह थाना बहारियाबाद जनपद गाजीपुर
- उ0नि0 श्री मनोज कुमार मिश्र थाना बहारियाबाद जनपद गाजीपुर