ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर: हमें गुहराज निषाद के जीवन से प्रेरणा लेना चाहिए -प्रो०जी.सिंह कश्यप

गाजीपुर: दिनांक 3 अप्रैल 2025 को बंधवा स्थित स्टार पैलेस में महाराज गुहराज निषाद की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों द्वारा महाराजा गुहराज निषाद सहित अन्य महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया। संपूर्ण भारत में निषाद जयंती पुरे हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है क्योंकि उन्होंने भगवान श्री राम के साथ अपनी अटूट मित्रता निभाई थी और सामाजिक एकता का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया था । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए पीजी कॉलेज गाजीपुर के प्रोफेसर डॉक्टर जी सिंह कश्यप ने कहा कि निषाद वंशीय समाज जो ऐतिहासिक रूप से जल आधारित व्यवसायों और श्रम आधारित कार्यों से जुड़ रहा है आज शिक्षा के अभाव के कारण, आधुनिक तकनीकी युग में पिछड़ता जा रहा है। डिजिटल इंडिया और स्टार्टअप कल्चर के दौर में जहां तकनीकी ज्ञान सफलता की कुंजी बन गया है वही निषाद समाज के युवाओं को इस क्षेत्र में पर्याप्त अवसर नहीं मिल पा रहे हैं, क्योंकि आर्थिक कमजोरी के कारण वे उच्च शिक्षा तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। शिक्षा संस्थानों में निषाद समाज के छात्रों के लिए पर्याप्त प्रतिनिधित्व और सहायता का अभाव है ,इसे दूर किया जाना चाहिए। श्याम लाल बिंद ने बोलते हुई कहा कि निषाद राजगुह  का जीवन हमें प्रेम सेवा और समर्पण की प्रेरणा देता है, हमें उनके आदर्शों का अनुसरण कर समाज में समानता और भाईचारे को बढ़ावा देना चाहिए। गुलाब बिन्द ने कहा कि निषाद समाज को उनके परंपरागत व्यवसाय में प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि जल संसाधनों के अधिकार निषाद समाज को दिए जाने चाहिए, निषाद युवाओं को सरकारी नौकरियों और रोजगार के लिए विशेष अवसर प्रदान किया जाना चाहिए। मछुआरों को आर्थिक सहायता और आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराए जाएं। मिश्रीलाल निषाद ने कहा कि सरकार को निषाद समाज की समस्याओं पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए और उनके लिए विशेष योजनाएं लागू करनी चाहिए। हमें जलाशयों पर अधिकार, सब्सिडी ,मत्स्य पालन हेतु आर्थिक सहायता और वैकल्पिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएं ताकि निषाद समाज का भविष्य सुरक्षित रह सके। कार्यक्रम में केवट बिंदु वाला बिन्द, चौधरी मुसाफिर बिन्द, दुर्ग विजय बिन्द, मनीष निषाद, अशोक बिन्द, हीरालाल चक्रवर्ती आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम में धनेश्वरी बिन्द, कंचन, विभा पाल ,अर्जुन कश्यप, शौर्या सिंह, विजय बिन्द, मुन्ना बिन्द, विक्की चौधरी,राकेश कुमार आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी श्यामलाल बिन्द  तथा संचालन मिश्रीलाल निषाद और गुलाब बिन्द ने संयुक्त रूप से किया।