गाजीपुर-हर हांथ को रोटी, हर हांथ को काम,की मांग लेकर प्रदर्शन

356

गाजीपुर-भाकपा (माले)अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के कार्यकर्ताओ ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत हर हाथ को रोजी रोटी हर हाथ को काम नही तो होगी नींद हराम ,गाॅवों मे दो सौ दिन काम तथा पाॅच सौ रूपया रोजाना मजदूरी देना होगा, स्वय सहायता समुह समेत महिलाओ और किसानों के सभी कर्ज माफ करो,रसोई गैस ,डीजल का दाम हाफ करो,विजली बिल माफ करो,राशन की कटौती करने वाले कोटेदारों को दंडित करों , आवारा पशुओ से किसानों की फसल का मुआवजा दो , आदि सवालों पाडे़य मोड़ कार्यालय से रामलीला मैदान तक मार्च किया अंत मे मार्च सभा मे तब्दील हो गया

सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा (माले) के राज्य सचिव सुधाकर यादव ने कहा कि बिना किसी योजना के जिस तरह से मोदी सरकार ने लाकडाउन किया गरीब ,छोटे मझोले ,दुकानदारों ,मेहनत मजदूरी करके जिन्दा रोजाना राशन खरीद कर पेट भरने वाले गरीबों का निवाला छिन लिया गरीबों को भुखमरी से बचाने के लिए गाॅवों मे दो सौ दिन काम देने ,पाॅच सौ रूपया मजदूरी देने की जरूरत है ऐसे समय मे मोदी योगी सरकार , केवल बयानबाजियों से पेट भर रही है कोटेदार सरेआम दो किलो से तीन किलों तक गरीबों के राशन की कटौती कर रहे मनाकरने पर गरीबों को भगा दे रहे है जबकि जरूरत है गरीबों का पेट भरने के लिए पर युनिट हर गरीब को महीने मे 15 किलो राशन , दाल ,चीनी ,तेल मसाला , साबुन और मास्क भी मुफ्त देने की आवाज उठाई , लगातार इन सवालों को शान्तिपूर्ण तरीके से उठाया जा रहा है , लेकिन योगी की सरकार कोई कारगर कदम उठाया होता तो गरीबों के सामने फाकाकसी की भुखमरी की स्थिति आ गई है ऐसे समय में जब आर बी आई ने 31 अगस्त तक कर्ज वसूली पर रोक लगाया है बावजूद इसके स्वंय सहायता समूह समेत अन्य गरीब महिलाओ , बटाईदार किसानों के के सी सी का कर्ज जबरियां वसूली की जा रही है उन्होने महिलाओ समेत सभी किसानों मजदूरो छोटे दुकानदारों का कर्ज माफ करने की माॅग उठाई
भाकपा(माले) के केन्द्रीय कमेटी सदस्य किसान सभा के राष्ट्रीय सचिव ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि आज जरूरत है हर गरीब को दस हजार लाकडाउन गुजारा भत्ता दिया जाय उन्होने कहा कि छुट्टा पशुओ ने किसानों की फसल पूरे जिले मे बर्बाद कर दिया उन्होने किसानों की बर्बाद फसल का मुआवजा देने ,किसानों फसल की बचाने के लिए कारगर कदम उठाने की माॅग उठाई जब किसान मजदूर युवा परेशान है कोल से लेकर ,रेल चिकित्सा तक को अपने चहेते पूजीपति घरानों को बेच रही है माले कार्यकर्ता बर्दाश्त नही करेगी 31 अगस्त को हर ब्लाकों को घेरकर , रसोई गैस डीजल का रेट हाफ करों विजली बिल माफ करो सवाल को उठायेगी
सभा को राजेश वनबासी ,मंजूगोड़ , सरोजयादव ,नंदकिशोर बिन्द , चंद्रावती देवी ,रामप्रवेश विजयी, बुच्चीलाल , जगवली राजभर , कुशवाहा ,योगेन्द्र भारती ने सम्बोधित किया संचालन रामप्यारेराम ने की – अंत मे तहसीलदार जमानियां को ज्ञापन सौपा गया।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries