गाजीपुर-हादसे में भांजे की मौत,मामा घायल

319

गाजीपुर- बहरियाबाद-सैदपुर मार्ग पर स्थित प्यारेपुर चट्टी के पास रविवार की दोपहर में तीन पहिया ट्राली में धान लेकर घर आ रहे मामा- भांजे को पीछे से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में 10 वर्षीय भांजे की मौत हो गई। इससे आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव प्यारेपुर चौराहे पर रखकर चक्का जाम कर दिया।चक्का जाम की सूचना मिलते ही मौके पर उप जिलाधिकारी जखनिया और क्षेत्राधिकारी सैदपुर पहुंचे और इन दोनों अधिकारियों के समझाने बुझाने पर लोग माने और करीब ढाई घंटे बाद जाम समाप्त किया। पुलिस ने ट्रक और शव को कब्जे में लेकर आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई।देर शाम को बालक की मां लक्ष्मीना देवी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। रविवार की दोपहर करीब 2:00 बजे प्यारेपुर निवासी अशोक उर्फ आशु अपने 10 वर्षीय भांजे आदित्य उर्फ लकी के साथ अपने खेत से तीन पहिया ट्राली पर धान लादकर अपने घर आ रहे थे।आदित्य प्यारेपुर निवासी अपने नाना राजकुमार के यहां रह कर पढ़ाई करता था। अभी वे लोग प्यारेपुर चौराहे के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी।हादसे में आदित्य ट्रक की चपेट में आ गया और ट्राली ट्रक में फस कर करीब 200 मीटर दूर तक घिसटती चली गई।उधर हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल आदित्य को सीएचसी मिर्जापुर पहुंचाया जहां से वाराणसी के लिए उसे रेफर कर दिया गया। इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही आदित्य की मौत हो गई। इधर हादसे से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने बालक का शव प्यारेपुर चौराहा पर रखकर जाम लगा दिया। ग्रामीणों की मांग थी कि अधिकारी मौके पर आएं और पीड़ित परिवार के साथ न्याय करें।मौके पर उप जिलाधिकारी जखनिया तथा क्षेत्राधिकारी सैदपुर हितेंद्र कृष्ण पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर ढाई घंटे बाद जाम समाप्त कराया। कक्षा पांच का छात्र आदित्य सादात थाना क्षेत्र के कटया निवासी प्यारेलाल का पुत्र था जो तीन भाई बहनों में बड़ा था।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries