गाजीपुर-10 व 12 के बोर्ड फार्म की ट्रेजरी न हो पाने से,भविष्य अधर में-डा.विनोद पान्डेय

558

वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से जगह जगह हाटस्पाट बने हैं जिसकी वजह से बैंक बंद हैं।और वहां बैंक को ही ट्रेजरी का अधिकार दिया गया है। शासन द्वारा बोर्ड की आनलाईन की तिथि 10 अगस्त तक निर्धारित है।ऐसे महत्वपूर्ण समय में बैंक की बंदी है।अगर निर्धारित अवधि में ट्रेजरी को आनलाईन नहीं किया गया तो बच्चों के समक्ष बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो जायेगी। ऐसे मे एस बी डी पी इंटर कालेज जखनियां के प्रबन्धक डा विनोद पाण्डेय ने शासन एवं प्रशासन के सम्बन्धित अधिकारीयों से अनुरोध किया है कि इस दिशा में आवश्यक कदम उठाये और जनपद की ट्रेजरी कार्य के लिये बैंक खोलवाने की अनुकम्पा करें।क्योंकि जबतक जनपद के बैंक के रीजनल मैनेजर का आदेश नहीं होगा ।तब तक कस्बा के बैंक मैनेजर बैंक नहीं खोलेंगे।यहां पर जखनियां यूबीआई को ट्रेजरी का अधिकार है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries