गाजीपुर- 24 घंटे भी नहीं गुजरा कि अपहृत बरामद

ग़ाज़ीपुर-15 जुलाई 2019 की शाम 7.30 बजे सिरगिथा बाजार में स्थित स्वर्णाभूषण की दुकान से वापस नंदगंज आते समय रास्ते से ही वाराणसी निवासी अपहृत करन सेठ आयु 36 वर्ष का स्कार्पियो सवार अज्ञात लोगो ने अपहरण कर लिया था।जिसके परिजनों की तहरीर पर नंदगंज थाने में मुं० 171/19 धारा 365 IPC के तहत मुकदमा पंजीकृत था। अपहृत करन सेठ के विरुद्ध मुम्बई में लूट का मुकदमा चल रहा था। अपहण की तहरीर मिलने पर नंदगंज पुलिस पूरी रात मुम्बई पुलिस के थानों और क्राइम ब्रांच यूनिटों से जानकारी ली रही थी। अपहृत के पास अपनी पत्नी तथा स्वयं का भी मोबाइल था। पुलिस सर्विलांस के माध्यम से दोनों मोबाइल्स का लगातार लोकेशन की जानकारी ले रही थी। एक निश्चित लोकेशन पर स्थिति की जानकारी मिलने पर सभी प्राईवेट और पब्लिक वाहनों की चेकिंग कराई गई। जिसमें करन सेठ बरामद हुआ।