गाजीपुर- 25 हजार का ईनामी अभिषेक मुठभेड़ में गिरफ्तार

गाजीपुर।करण्डा, सैदपुर ,नंदगंज सहित कई थानों में आतंक का पर्याय राजू यादव गैंग के एक शातिर इनामियां को नंदगंज थाना पुलिस पकडऩे में कामयाब हुई है । इस बात की जानकारी पत्रकार वार्ता में देते हुए पुलिस कप्तान डा अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि राजू गैंग का सक्रिय सदस्य और 25000 हजार रूपये के इनामिया बदमाश अभिषेक यादव को पहाड़पुर चौराहे से पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करने में सफल हुई है। इस कार्यवाही में पुलिस ने एक तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अभिषेक यादव पर गाजीपुर और आसपास के कई जनपदों समेत बिहार के भभुआ थाने में कुल 16 अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस को इस बदमाश की लंबे अरसे से तलाश थी।

Leave a Reply