ग़ाज़ीपुर

गाजीपुर:037 पेटी शराब/बीयर के साथ गिरफ्तार

गाजीपुर 04.07.2025:अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष श्री रमेश कुमार पटेल, उ0नि0 श्री जितेन्द्र कुमार मय हमराह द्वारा अभियुक्त 01. केशव पटेल पुत्र उमेश चौधरी उर्फ बहादुर चौधरी नि0ग्राम रेडीया थाना करहगर चौकी बढहरी जनपद रोहताश बिहार उम्र करीब 25 वर्ष को ग्राम नगदीलपुर से अठहठा जाने वाले रास्ते के चौराहे से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता गिरफ्तार अभियक्त-

  1. केशव पटेल पुत्र उमेश चौधरी उर्फ बहादुर चौधरी नि0ग्राम रेडीया थाना करहगर चौकी बढ़हरी जनपद रोहताश बिहार उम्र करीब 25 वर्ष ।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास –

  1. मु0अ0सं0 81/25 धारा 60/72 आबकारी अधि0 थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर ।

बरामदगी –
• 19 पेटी 8PM अंग्रेजी शराब प्रति पेटी 48 पाऊच 180 ML कुल मात्रा 164.16 लीटर
• 08 पेटी रॉयल स्टेज अंग्रेजी शराब प्रति पेटी 24 पीस 375 ML कुल मात्रा 72 लीटर
• एक पेटी बलेन्डर प्राईड अग्रेजी शराब प्रति पेटी 24 पीस 375 ML कुल मात्रा 09 लीटर
• 09 पेटी हावर्डस 5000 गोल्ड स्ट्रांग बीयर प्रति पेटी 24 पीस 500 ML कुल मात्रा 108 लीटर
• बरामद कुल मात्रा 353.16 ली0 अनुमानित कीमत करीब 2 लाख 50 हजार रु0/- ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम-

  1. थानाध्यक्ष श्री रमेश कुमार पटेल व उ0नि0 श्री जितेन्द्र कुमार मय हमराह थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर