गुणवत्ता ऐसी की 20 दिन में ही टुट गयी सड़क

1617

गाजीपुर- मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने पूर्वांचल विकास निधि (राज्यांश) योजना की लगभग दो किलोमीटर लंबाई के सैदपुर-चोचकपुर संपर्क मार्ग से मंझरिया गांव तक निर्मित मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सड़क की स्थिति बहुत ही खराब हालत में रही और सड़क टूटी हालत में पाई गई। ग्रामवासियों ने बताया कि सड़क का निर्माण 20 दिन पहले ही किया गया था। आज की स्थिति यह है कि सड़क जगह-जगह टूट चुकी है। रोड पर गिट्टी पाई गई, जिससे आने-जाने में समस्या उत्पन्न हो रही है। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने स्वयं सड़क की गुणवत्ता की जांच के लिए खुदाई करा कर पिच की गुणवत्ता एवं उसमें डाली गई गिट्टी की जानकारी ली। पिच की गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को निर्देश दिया कि तत्काल मानक के अनुरूप सही गुणवत्ता के साथ सड़क मरम्मत का कार्य कराया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं की जाएगी। कार्य में लापरवाही तथा एक सप्ताह में कार्य पूर्ण न होने की स्थिति में संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का कहा। उन्होंने निर्माण खंड के अधिकारी को सड़क से बरसात के मौसम में जल निकासी के लिए चिन्हित कम से कम तीन स्थानों पर छोटी पुलिया निर्माण कराकर जल निकासी व्यवस्था करने का निर्देश दिया

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries