गोरखपुर हादसा -दोषी सिर्फ और सिर्फ लखनऊ मे बैठे नौकरशाह है

1849

गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कालेज मे हुए हादसे का कोई जिम्मेदार है तो वह हैं लखनऊ मे बैठे चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय और उ०प्र० सचिवालय मे बैठे हुए नौकरशाह और बाबू है। मेडिकल कालेज के प्राचार्य ने अमर उजाला से बात करते हुए आज से दो दिन पुर्व ही कहा था कि मेडिकल कालेज के खाते मे 7 अगस्त को शासन से पैसा आया और कल अमर उजाला से बात करते हुए उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिध्दार्थ नाथ सिह ने स्वीकार किया कि मेडिकल कालेज के खाते मे शासन से 5 अगस्त को 2 करोण रूपया भेजा गया। शासन से यह धन भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्य नाथ के 9 अगस्त को गोरखपुर दौरे के कारण भेजा गया कि कही मेडिकल कालेज के प्राचार्य धनाभाव का मुद्दा न उठा दें। पुष्पा सेल्स बकाये भुगतान हेतू मेडिकल कालेज से 7 माह मे 7 लेटर भेज चूकी थी तथा प्राचार्य भी डी.एम. गोरखपुर और लखनऊ मे बैठे उच्चाधिकारीयों को धनाभाव का लेटर भेज चूके थे लेकिन कमीशन या अन्य कारणों से किसी काँन पर जूँ नही रेगी। हादसे के बाद बलि का बकरा प्राचार्य एवं डा०कफील को बना कर शासन और प्रशास अपनी पीठ थप-थपाने मे लगे है। 

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries