ग्रामीणों ने आपुर्ति निरीक्षक को बन्धक बनाया

414

गाजीपुर -सैदपुर थाना क्षेत्र के बिशुनपुर लमही गांव में कोटेदार के कोटे की दुकान की जांच करने गए आपूर्ति निरीक्षक विजय कुमार को ग्रामीणों ने शुक्रवार को यह आरोप लगाते हुए बंधक बना लिया कि वह कोटेदार का पक्ष ले रहे हैं ।आपूर्ति निरीक्षक की सूचना पर 100 नंबर की पुलिस की गाड़ी पहुंची । पुलिसकर्मियों के समझाने पर किसी तरह ग्रामीण शांत हुए। आपुर्ति निरीक्षक कोटेदार की जांच करने पहुंचे थे । विशुनपुर लमही गांव में कोटेदार रामकुमार यादव कि सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान है। ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार की मिलीभगत से गांव में एक ही व्यक्ति के नाम से तीन तीन राशन कार्ड बने हुए हैं ।कार्ड धारकों को राशन नहीं दिया जाता, यदि दिया जाता है घटतौली का शिकार होना पड़ता है ।इसे लेकर बीते दिनों गांव के ही छविनाथ यादव ने संपूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री पोर्टल पर कोटेदार की शिकायत की थी ।उनकी शिकायत के बाद कोटे की जांच के लिए सैदपुर के आपूर्ति निरीक्षक विजय कुमार पहुंचे और प्राथमिक विद्यालय पर खुली चौपाल लगाई। आरोप है कि ग्रामीणों ने जब उनसे शिकायत की तो आपुर्ति निरीक्षक भड़क गए। इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्हें बंधक बना लिया। बाद में 100 नंबर की पुलिस पहुंची और ग्रामीणों को समझाया। गांव की पात्र गृहस्ती कार्ड धारक बैजनाथ यादव ने बताया कि उनके घर में तीन परिवार के कार्ड है ,जिस पर पूर्व में उन्हें 45 किलो राशन मिलता था लेकिन अब सिर्फ 25 किलो ही राशन मिलता है। 2 लीटर किरोसिन की जगह मात्र 1 लीटर कोटे के द्वार द्वारा दिया जाता है कोटेदार तौल करने के लिए प्रमाणिक बाट भी नहीं रखता है। घर ले जाकर तौलने पर खाद्यान्न कम हो जाता है। कोटेदार को शिकायत करने की बात करने पर कोटेदार राशन नहीं देने की धमकी देता है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries