चंदौली-डोली की जगह अर्थी

671

चंदौली-कंदवा थाना क्षेत्र के अदसड गांव निवासी बासुदेव मौर्या की दो पुत्रियों की शुक्रवार को अपराह्न सड़क हादसे में मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार वासुदेव मौर्या की पुत्री अंजुला आयु 22 वर्ष का शुक्रवार को ही तिलक जाना था। अंजुला अपनी बड़ी बहन पूनम मौर्या 34 वर्ष तथा बहनोई राजेंद्र मौर्या के साथ बिहार प्रदेश के नुआंव बाजार में कुछ खरीदारी करने गई थी। दिन में 2:00 बजे लगभग राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजर रहे मालवाहक वाहन की चपेट में आने से पूनम की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल अंजुला को परिजन उपचार के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी लेकर जा रहे थे, लेकिन उसकी भी मौत सैयदराजा के पास रास्ते में ही हो गई। चिकित्सकों द्वारा मौत की पुष्टि के बाद आक्रोशित परिजन शव को लेकर वापस पहुंचे और अदसड गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर शव रख कर धरने पर बैठ गए। धरने की सूचना मिलते ही दुर्गावती, रामगढ़ , कंदवा सहित अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। लोगों को समझाने बुझाने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। चालक दुर्घटना के बाद मालवाहक छोड़कर फरार हो गया जिसे कंदवा पुलिस ने अपने कब्जे मे कर लिया। अंजुला की शुक्रवार के दिन ही तिलक जाना था।हादसे के बाद मां उर्मिला देवी बार-बार अचेत हो जा रही थी।विवाहिता पूनम के 2 पुत्र शिवम और प्रदुमन सहित पुत्री चंचल का रो रो कर बुरा हाल था।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries