पूर्वांचल

चन्दौली:तीन महिला व तीन पुरुष शराब तस्कर गिरफ्तार

चन्दौली: 19.05.2024: पुलिस अधीक्षक चन्दौली, आदित्य लांग्हे द्वारा शराब तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु व तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर , अनन्त चन्द्रशेखर (आईपीएस) व क्षेत्राधिकारी पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर राजीव सिसोदिया के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना मुगलसराय पुलिस टीम को उस समय बड़ी सफलता मिली जब मुखबीर की सूचना पर सिद्धार्थपुरम कालोनी मोड़ चन्धासी से दिनांक 19.05.2025 को अभियुक्त 1.धर्मनाथ साहू पुत्र राम प्रसाद साहू निवासी ग्राम मरुकिया थाना हजौली जनपद मधुबनी (बिहार) उम्र करीब 30 वर्ष 2.प्रकाश कुमार पुत्र स्व0 राजकुमार साव निवासी मोहल्ला बाँकेपुर फतुआ थाना फतुआ जनपद पटना (बिहार) उम्र करीब 27 वर्ष 3.राहुल कुमार पुत्र यशवन्त चौधरी निवासी मोहल्ला सोनारू फतुआ थाना फतुआ जनपद पटना (बिहार) उम्र करीब 24 वर्ष व अभियुक्ता 1.शीला देवी पत्नी अजय सैनी निवासिनी मुहल्ला गाय घाट थाना आलमगंज जनपद पटना (बिहार) उम्र करीब 40 वर्ष 2.माया देवी पत्नी स्व0 अविनाश पाण्डेय निवासिनी मुहल्ला गाय घाट थाना आलमगंज जनपद पटना (बिहार) उम्र करीब 50 वर्ष 3.मीरा देवी पत्नी देवानन्द सैनी निवासिनी मुहल्ला गाय घाट थाना आलमगंज जनपद पटना (बिहार) उम्र करीब 50 वर्ष को सिद्धार्थपुरम कालोनी मोड़ चन्धासी से कुल 06 बैग/झोले में भरकर ले जा रहे 11 लीटर 700 मिली0 अवैध अंग्रेजी शराब प्रत्येक कि मात्रा 180 ML व 47 लीटर अवैध अंग्रेजी बियर प्रत्येक धारिता 500 ML के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर सुसंगत धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

नाम पता अभियुक्तगण-
1.धर्मनाथ साहू पुत्र राम प्रसाद साहू निवासी ग्राम मरुकिया थाना हजौली जनपद मधुबनी (बिहार) उम्र करीब 30 वर्ष
2.प्रकाश कुमार पुत्र स्व0 राजकुमार साव निवासी मोहल्ला बाँकेपुर फतुआ थाना फतुआ जनपद पटना (बिहार) उम्र करीब 27 वर्ष, 3.राहुल कुमार पुत्र यशवन्त चौधरी निवासी मोहल्ला सोनारू फतुआ थाना फतुआ जनपद पटना (बिहार) उम्र करीब 24 वर्ष, 4.शीला देवी पत्नी अजय सैनी निवासिनी मुहल्ला गाय घाट थाना आलमगंज जनपद पटना (बिहार) उम्र करीब 40 वर्ष
5.माया देवी पत्नी स्व0 अविनाश पाण्डेय निवासिनी मुहल्ला गाय घाट थाना आलमगंज जनपद पटना (बिहार) उम्र करीब 50 वर्ष,6.मीरा देवी पत्नी देवानन्द सैनी निवासिनी मुहल्ला गाय घाट थाना आलमगंज जनपद पटना (बिहार) उम्र करीब 50 वर्ष

आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0स0-271/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली । विवरण बरामदगीः-
1.06 बैग / झोला में 11 लीटर 700 मिली0 अवैध अंग्रेजी शराब प्रत्येक कि मात्रा 180 एमएल व 47 लीटर अवैध अंग्रेजी बियर प्रत्येक धारिता 500 एमएल

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
2.उ0नि0 मनोज कुमार तिवारी चौकी प्रभारी कस्बा थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
3.उ0नि0 सुरेशचन्द्र पाण्डेय चौकी प्रभारी चन्धाशी थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
4.उ0नि0 अशोक कुमार वर्मा थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
5.हे0का0 सुभाष सिंह थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
6.हे0का0 अतुल कुमार थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
7.हे0का0 अतुल सिंह थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
8.म0का0 पूनम त्रिपाठी थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
9.म0हे0का0 निर्मला मौर्या थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली