पूर्वांचल

चन्दौली:दो‌ मवेशी तस्कर पिकअप व आटो सहित गिरफ्तार

चन्दौली 25.04.2025: श्री मोहित गुप्ता पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी के निर्देशन में आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा जनपद में गोवंशों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अपराध में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवम् जुर्म जरायम के रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अनन्त चन्द्रशेखर अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली व क्षेत्राधिकारी पं.दी.द.उ.नगर राजीव सिसौदिया के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा 01 पिकअप व 01 ऑटो में क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु पश्चिम बंगाल ले जा रहे कुल 04 गोवंश को बरामद कर,तस्करी में संलिप्त 02 शातिर गौतस्करों को किया गया गिरफ्तार। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना अलीनगर पर मु0अ0सं0 127/2025 धारा धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम तथा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है।

पुलिस कार्यवाही-
आज दिनांक 25.04.2025 को थाना अलीनगर पुलिस द्वारा समय करीब 09.00 बजे एसके हास्पिटल पचफेड़वा पर चेकिंग की जा रही थी चेकिंग के दौरान एक पिकअप संख्या UP65DT3063 व एक आटो वाहन BAJAJ MAXIMA संख्या UP65KT3340 भी आ गये, चेकिंग होते देख दोनों वाहनों के चालक वाहन से उतर कर भागना चाहे कि मौके पर मौजूद पुलिस बल द्वारा दोनो चालकों को एक बारगी दबिश देकर पकड़ लिया गया तत्पश्चात वाहनों को सड़क के किनारे लगवाकर पकड़े गये व्यक्तियों से बारी-बारी से नाम पता पूछा गया तो वाहन संख्या UP65DT3063 पिकप के चालक की पहचान दिलीप कुमार पुत्र जगदीश राजभर निवासी ग्राम मानिकपुर थाना अदलाहट जनपद मिर्जापुर उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई व दूसरे वाहन BAJAJ MAXIMA संख्या UP65KT3340 के चालक की पहचान रमेश पटेल पुत्र सुग्रीव पटेल निवासी मन्नापुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र 21 वर्ष के रूप में हुई। उक्त दोनो पिकअप वाहनों से 02-02 राशि गौवंश कुल 04 राशि गोवंश बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना अलीनगर पर मु.अ.सं. 127/24 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम तथा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –
1.दिलीप कुमार पुत्र जगदीश राजभर निवासी ग्राम मानिकपुर थाना अदलाहाट जनपद मिर्जापुर उम्र 25 वर्ष
2.रमेश पटेल पुत्र सुग्रीव पटेल निवासी मन्नापुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र 21 वर्ष,पंजीकृत अभियोग का विवरण-
मु0अ0सं0 127/2025 धारा धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम तथा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम थाना अलीनगर जनपद चंदौली

गिरफ्तारी व बरामदगी का दिनांक, समय व स्थान –
दिनांक – 25.04.2025,समय – 09.00 बजे
स्थान –एसके हास्पिटल पचफेड़वा पर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली

विवरण बरामदगी-
1.वाहन संख्या UP65DT3063 पिकप से 02 राशि
2.इन्ट्रा वाहन BAJAJ MAXIMA संख्या UP65KT3340 02 राशि गोवंश बरामद
3.कुल 02 वाहनों से 04 राशि गोवंश बरामद किया गया

गिरफ्तारी व बरामदगी में शामिल पुलिस टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र थाना अलीनगर जनपद चन्दौली 2.उ0नि0 अनन्त कुमार भार्गव चौकी प्रभारी भूपौली थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
3.हे0का0 कमलेश पाण्डेय थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
4.हे0का0 रोशन यादव थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
5.का0 सुनील यादव थाना अलीनगर जनपद चन्दौली