चन्दौली: तस्करी कर रहे दो पशु तस्कर मैजिक वाहन सहित गिरफ्तार

चन्दौली ,05.05.2025: पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी के निर्देशन में आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा गोतस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु व तस्करी में संलिप्त गोतस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम मे अनंत चन्द्रशेखर, अपर पुलिस अधीक्षक सदर व राजेश राय, क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय के कुशल नेतृत्व मे थाना सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा दिनांक 04.05.2025 को मुखबिर की सूचना के आधार पर NH2 हाइवे पर ग्राम परेवा के पास से सघन चेकिंग के दौरान दो टाटा मैजिक वाहन क्रमशः UP65MT9425 व UP65MT5157 से कुल 04 राशि गोवंश (गाय) को बरामद करते हुए 02 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 100/25 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त-1.शहनवाज शाह पुत्र शहाबुद्दीन शाह निवासी ग्राम केवा थाना चैनपुर जनपद कैमूर भभुआ बिहार उम्र करीब 20,2 – मेवा लाल पुत्र रामलखन निवासी ग्राम रोहनिया थाना रोहनिया जनपद वाराणसी
गिरफ्तारी व बरादगी का स्थान-
एनएच 02 हाइवे पर स्थित ग्राम परेवा के सामने
पंजीकृत अभियोग-
मु.अ.सं. 100/25 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम। बरामदगी का विवरणः-
1.दो वाहन टाटा मैजिक क्रमशः UP 65 MT 9425 व UP 65 MT 5157
2.04 राशि गोवंश (गाय)
3.दो मोबाइल एन्ड्रायड वीवो कम्पनी
4.4100 नगदी रुपया
गिरफ्तारी व बरामदगी मे पुलिस टीम का विवरण–
1.प्रभारी निरीक्षक विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय- थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली
2.उ0नि0 छोटे लाल राम थाना सैयदराजा चन्दौली ।
3.हे0का0 रूपनारायन सिंह थाना सैयदराजा चन्दौली
4.का0 रामबाबू राजभर सैयदराजा चन्दौली ।
5.का0 विष्णुदत्त प्रजापतिथाना सैयदराजा जनपद चन्दौली ।