चन्दौली: शादी के पंडाल में वाहन से लोगों को कुचलने वाला गिरफ्तार

चन्दौली:29.04.2025: पुलिस अधीक्षक चन्दौली, आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक सदर, अनन्त चन्द्रशेखर एवं क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर, राजीव सिसौदिया के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय गगन राज सिंह के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर मु0अ0सं0-242/2025 धारा 109(1)/281/125(a)/125(b) BNS थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली में वांछित अभियुक्त धर्मेंद्र यादव उर्फ बम्बू पुत्र स्व0 सुराली यादव निवासी हमीदपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली को आज दिनांक 29.04.25 को समय करीब 07.40 बजे पटनवा तिराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त उपरोक्त को नियमानुसार पुलिस हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रही है।
संक्षिप्त विवरण- दिनाँक 27.04.2025 को थाना मुगलसराय पर वादी राजनाथ यादव पुत्र स्व0 कन्हैया यादव निवासी ग्राम हमीदपुर पोस्ट बसन्तनगर थाना मुगलसराय द्वारा तहरीर दी गयी कि दिनाँक 26.04.2025 को वादी की पुत्री की बारात आयी थी तभी अचानक रात्रि लगभग 11.00 बजे विपक्षी धर्मेन्द्र यादव उर्फ बम्बू पुत्र सुराली यादव निवासी ग्राम हमीदपुर पोस्ट बसन्तनगर थाना मुगलसराय द्वारा टेंपो वाहन को लापरवाही पूर्वक लाकर जान से मारने के नियत से शादी के पंडाल में घुसा दिया गया जिससे शादी में सम्मिलित 06 व्यक्तियों को गम्भीर चोटें आयी थी। थाना स्थानीय द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0स0-242/2025 धारा 109(1),281,125(ए) व 125(बी) पंजीकृत कर अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उसने दिनांक 26.04.25 की रात्रि में राजनाथ यादव पुत्र स्व0 कन्हैया यादव निवासी हमीदपुर थाना मुगलसराज जनपद चन्दौली की लड़की की शादी में टेंपो नम्बर UP65GT6780 से घटना कारित करके कई लोगो को घायल कर दिया था
नाम पता अभियुक्त-
1.धर्मेंद्र यादव उर्फ बम्बू पुत्र स्व0 सुराली यादव उम्र 25 वर्ष निवासी हमीदपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
आपराधिक इतिहास–
1.मु0अ0सं0 363/23 धारा 504/506 भादवि थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
2.मु0अ0सं0 242/2025 धारा 109(1)/281/125(a)/125(b) BNS थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
2.उ0नि0 सतीश चन्द्र सिंह चौकी प्रभारी औद्योगिक नगर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
3.का0 विशाल वर्मा थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।