चन्दौली:24 घंटे के अन्दर चोरी की घटना अनावरण

चन्दौली 25.04.2025: श्री मोहित गुप्ता पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी के निर्देशन में आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने व प्रभावी तरीके से रात्रि कालीन चेकिंग किये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली अनन्त चन्द्रशेखर व क्षेत्राधिकारी पं0 दीन दयाल उपाध्याय नगर राजीव सिसौदिया के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम आज दिनांक 24.04.2025 को 15.05 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर आलमपुर नहर के पास थाना अलीनगर से मु0अ0सं0 124/2025 धारा 303(2) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्त 1. कैफ खान पुत्र शहजाद खान निवासी ग्राम परशुरामपुर (स्लामपुर) थाना अलीनगर जपनद चन्दौली उम्र करीब 19 वर्ष 2. रोशन चौहान पुत्र दयाशंकर चौहान निवासी ग्राम परशुरामपुर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली उम्र करीब 19 वर्ष को गिरफ्तार कर उनके पास अभियोग से सम्बन्धित ई-रिक्शा की 04 बैटरी को बरामद कर लिया गया । वादी मुकदमा को मौके पर बुलाकर बरामदशुदा माल की पहचान सुनिश्चित कराया गया । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियोग में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी कर अग्रीम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरण-दिनांक 23.04.2025 को समय करीब 2.30 बजे भोर में 02 व्यक्तियों द्वारा वादी के ई-रिक्शा की 04 बैटरी चुरा लिया गया था । सीसीटीवी कैमरे के अवलोकन से दोनो व्यक्तियो की पहचान 1. कैफ खान पुत्र शहजाद खान निवासी ग्राम परशुरामपुर (स्लामपुर) थाना अलीनगर जपनद चन्दौली उम्र करीब 19 वर्ष 2. रोशन चौहान पुत्र दयाशंकर चौहान निवासी ग्राम परशुरामपुर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली उम्र करीब 19 वर्ष के रुप में किया गया था। तथा आज मुखबिर की सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण –
1.कैफ खान पुत्र शहजाद खान निवासी ग्राम परशुरामपुर (स्लामपुर) थाना अलीनगर जपनद चन्दौली उम्र करीब 19 वर्ष
2.रोशन चौहान पुत्र दयाशंकर चौहान निवासी ग्राम परशुरामपुर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली उम्र करीब 19 वर्ष
गिरफ्तारी बरामदगी का दिनांक समय व स्थान–दिनांक – 24.04.2025,समय – 15.05 बजे,स्थान – आलमपुर नहर के पास थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 124/2025 धारा 303(2)/ 317(2) बीएनएस थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
बरामदगी का विवरण–04-ई रिक्शा की बैटरी बरामद-
1.गिरफ्तारी व बरामदगी में शामिल पुलिस टीम-
1.निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
2.उ0नि0 अमित कुमार सिंह थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
3.हे0का0 कमलेश पाण्डेय थाना अलीनगर जनपद चन्दौली