पूर्वांचल

चन्दौली:500 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार

चन्दौली,15.05.2025: पुलिस अधीक्षक चन्दौली, आदित्य लाग्हें के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक सदर (आईपीएस) अनन्त चन्द्रशेखर एवं क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर राजीव सिसोदिया के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय गगनराज सिंह के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना के आधार पर दिनांक 15.05.25 को समय 11.55 बजे न्यू सेण्ट्रल कालोनी के पास से प्लेटफार्म न0 8 पर जाने वाले मार्ग से अभियुक्तगण 1. विजय कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी कांजीबाग थाना आलमबाग जिला पटना बिहार उम्र 37 वर्ष 2. बंटी कुमार चौधरी पुत्र उमेश चौधरी पता मोगलकुआ बिहार शरीफ थाना सोहरराय जिला नालंदा बिहार उम्र 22 वर्ष 3. शानू कुमार पुत्र स्व0 रवि शर्मा निवासी मोगलकुआ बिहार शरीफ थाना सोहरराय जिला नालंदा बिहार उम्र 24 वर्ष 4. रंजीत कुमार पुत्र स्व0 रामजी प्रसाद पता नया टोला माधवपुर थाना बख्तियारपुर जिला पटना बिहार उम्र 40 वर्ष को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे की 04 पिट्ठू बैग मे से कुल 195 बोतल/शीशी/पाउच में 50.500 ली0 अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर सुसंगत धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

नाम पता अभियुक्तगण-
1.विजय कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी कांजीबाग थाना आलमबाग जिला पटना बिहार उम्र 37 वर्ष
2.बंटी कुमार चौधरी पुत्र उमेश चौधरी पता मोगलकुआ बिहार शरीफ थाना सोहरराय जिला नालंदा बिहार मो0नं0 6203303746 उम्र 22 वर्ष
3.शानू कुमार S/O स्व0 रवि शर्मा निवासी मोगलकुआ बिहार शरीफ थाना सोहरराय जिला नालंदा बिहार मो0नं0 8709889451 उम्र 24 वर्ष
4.रंजीत कुमार S/O स्व0 रामजी प्रसाद पता नया टोला माधवपुर PS बख्तियारपुर जिला पटना बिहार Mob 6206113196 उम्र 40 वर्ष

आपराधिक इतिहास-

  1. 265/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।
  2. विवरण बरामदगीः-04 पिट्ठू बैग मे कुल 195 बोतल/शीशी/पाउच में से 50.कुल 500 ली0 अवैध अंग्रेजी शराब

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।2.उ0नि0 अजय कुमार चौकी प्रभारी रेलवे कालोनी थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
3.हे0का0 सुरेन्द्र कुमार थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
4.का0 अमित यादव थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली