चूतिया बनाना कोई अधिकारियों और कर्मचारियों से सीखे

425

गाजीपर- सैदपुर नगर पंचायत से निकलने वाले कूड़े को नगर से बाहर डंप करने के लिए तत्कालीन चेयरमैन के कार्यकाल में जमीन खरीदने में वित्तीय अनिमितता पाए जाने पर एडीएम भू व राजस्व के निर्देश पर ईओ संतोष मिश्र ने गुरुवार की शाम तहरीर दी थी। देर रात में वित्तीय अनियमितता में शामिल अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ स्थानीय कोतवाली में धारा 409 के तहत मुकदमा कायम किया गया। किसी के नाम से मुकदमा दर्ज न किया जाना नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

बता दें कि बीते कार्यकाल में क्षेत्र के एकौझी पुलिया के पास कूड़ा डं¨पग के लिए दो बार में क्रमश: 39 लाख व 24 लाख 70 हजार रुपये में खरीदी गई थी। वार्ड एक के पूर्व सभासद राजेश सोनकर ने शासन को पत्र भेजकर जमीन खरीद में वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया था। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर मुकदमा कायम किया गया। कोतवाल शरदचंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मुकदमा किसी के नाम से नहीं अलबत्ता वित्तीय अनियमितता में शामिल अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ दर्ज किया गया। कस्बा चौकी इंचार्ज राकेश त्रिपाठी मामले की विवेचना कर रहे हैं। विवेचना के आधार पर कार्रवाई की जाएगी ।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries