जंगीपुर विधान सभा मे मतदाताओं की जातिगत संख्या क्या हैं , आइए जानें

2900

image

गाजीपुर-वर्ष 2012 मे जंगीपुर विधान सभा अस्तित्व मे आया। समाजवादी पार्टी ने अपने कद्दावर नेता स्व०कैलाश यादव पर दाव लगाया और बसपा ने दीनानाथ पान्डेय के सुपुत्र मनीष पान्डेय के उपर दाव लगाया। वर्ष 2012 मे स्व० कैलाश यादव ने 72208 मत पाया और बसपा के मनीष पान्डेय ने 62744 मत प्राप्त किया। स्व०कैलाश यादव ने लगभग 20000 मतो से विजय प्राप्त किया।
मई 2016 के उप चुनाव मे सपा प्रत्याशी किस्मतिया देबी ने 82316 मत , भाजपा प्रत्याशी रमेश सिह ने 60224 मत प्राप्त किया , भासपा के दिनेश मौर्य ने 8925 मत तथा कांग्रेस के शैलेश सिह ने 6852 मत प्राप्त किया। बसपा ने अपना उम्मीदवार मैदान मे नही उतारा था।
विधान सभा जंगीपुर मे मतदाताओं की जातिगत संख्या – यादव 60512 , चमार 50109 , कुशवाहा 23275 , क्षत्रिय 30522 , मुस्लिम 25232 , राजभर 35331 , ब्राम्हण 13242 , वनियाँ 17465 , बिन्द 12542 , भूमिहार 7232 ,निषाद 9463 , पटेल 6244 , कायश्थ 2533 , धोबी 2000 , पासी 2000 ,मुसहर 2520 , चौहान 2050 , पाल 1556 ,जयसवाल 1035 , दसाध 2463 ,सोनकर 986 , लोहार 1801, चौरसिया 1262 , कुम्हार 2130 , अन्य 31964 है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries