जमांनिया के बदहाल सडकों के लिए कौन जिम्मेदार ?

290

जमांनिया- उत्तर प्रदेश में सत्ता और सरकार को बदले हुए लगभग 1 वर्ष होने जा रहा है , लेकिन जमानिया की बदहाल सड़कों का कोई सुध लेने वाला दिखाई नहीं दे रहा है । जमानिया की नई बाजार से लेकर देवैथा तक जाने वाले संपर्क मार्ग की हालत इतनी जर्जर और बदतर है कि जो स्कूल की बसें बच्चों को ले आने के लिए धुस्का ,अभयईपुर , असैचंदपुर, दाऊदपुर गायघाट ,रायपुर तक चली जाती थी, आज सड़कों की बदहाली के कारण यह स्कूल की बसें गांव तक नहीं पहुंच पा रही हैं। बच्चो को मुख्य मार्ग तक आने के लिए कई किलोमीटर का चक्कर लगाना पडता हैं । गड्ढा मुक्त सड़क का नारा देने वाली सरकार पता नही कब जमांनिया के सडकों को गढा मुक्त बना पायेगी। गाजीपुर को विहार से जोडने वाला , नईबाजर -ककरैत घाट को जाने वाला मार्ग , जमानियाँ -दरौली मार्ग , जमानियाँ -दिलदारनगर मार्ग जमानिया – दरौली मार्ग ,जमानियाँ से गाजीपुर मार्ग , सब की हालत इतनी खस्ता है कि जो एक बार चला जाता है दोबारा जाने से कतराता है। क्षेत्रिय ग्रामिणों की मजबूरी है इन मार्गों पर चलना।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries