जमानियां-गंधूतालिक के किसानों में प्रशासन के प्रति आक्रोश

294

गाजीपुर-जमानिया से बारा तक जाने वाली नहर पूर्वी,पश्चिमी लिफ्ट कैनाल मे पानी न होने के कारण महज एक पानी/अन्तिम न मिलने के कारण हजारों किसानो की हजारो एकड धान की फसल बर्बाद होने की कगार पर है|बाध्य होकर क्षेत्रीय किसानो ने नहर के पास धरना दिया| धरने मे ही संघर्ष समिति का गठन कर दिया गया ।संघर्ष समिति ने धरना स्थल पर निर्णय लिया कि दिनाक21-10-2018 को भी धरना दिया जायेगा। इतने के बाद भी अगर नहर में पानी नहीं आया तो मशाल जुलूस निकाल कर संघर्ष समिति प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने की कोशिश करेगी।इस के बाद भी यदि प्रशासन की नींद नहीं खुली तो बडा आन्दोलनकरने का निर्णय लिया जायेगा गया| धरना की अध्यझता भू.पू.अध्यापक योगेन्र्द सिह एव संचालन धीरेन्र्द सिह एडवोकेट ने किया|वक्ताओ मे प्रमोद सिह,सुजीत सिह जगत सिह,अवधेश उपा.,बबुआ सिह,गुड्डू सिह,सुरेन्दर नेता इत्यादि ने अपना विचार व्यक्त किया|

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries