जिलाधिकारी के अध्यक्षता में जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न

गाजीपुर – जिलाधिकारी के.बालाजी की अध्यक्षता एवं विधायक जमानियॉ सुनीता सिंह, सदर विधायक प्रतिनिधि की उपस्थिति में जिला भूमिएवं जल संरक्षण समिति की बैठक रायफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक में सर्वप्रथम पिछली बैठक में दिनांक 05.10.2017 की कार्यवाही की पुष्टि की गयी एवं गतवर्ष में स्वीकृत परियोजनाओं की समीक्षा की गयी तथा वित्तीय वर्ष 2018-19 में पं0 दीनदयाल उपाध्याय, किसान समृद्धि योजना,खेत तालाब योजना एवं नाबार्ड 19 का अनुरक्षण कार्य परियोजनाओं का जिला समिति द्वारा अनुमोदन किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद की खाद्यान्न आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु कृषि उत्पादन/उत्पादकता में वृद्धि आवश्यक है। जबकि विगत कई वर्षो सेजनपदकीसमस्याग्रस्त भूमि में अनवरतप्रयास के बाद भी खाद्यान्न उत्पादन एवं उत्पादकता लगभग स्थिर है। 25
हजार हेक्टेयर से 30 हजार हेक्टेयर कृषि योग्य क्षेत्र, गैर कृषि उद्योगमें परिर्वतित हो रहा है जिसके फल स्वरूप भविष्य में खाद्यान्न आपूर्ति
में और अधिक कठिनाई समभावित है, इस हेतु जनपद गाजीपुर के ग्रामीणक्षेत्रो में उसर सुधार बीहड/बंजर विकास, जल भराव एवं फसलोत्पादन हेतुशासन के प्रेरणा के अनुरूप वर्ष 2017-18 से 2021-22 तक पं0 दीनदयाल
उपाध्याय किसान समृद्धि योजना प्रस्तावित की गयी है। इस योजना काउद्देश्य लघु एवं सीमान्त कृषको की अनउपजाऊ व कमउपाजाऊ भूमि को उन्ही केद्वारा उन्ही से सुधार कराना है। बीहड/बंजर भूमि को सुधार कर कृषिउत्पादन योग्य बनाना, एवं कृषि वानिकी से सम्बन्धित कार्य कराना, जल भरावक्षेत्रो का उपचार कर फसलोत्पादन तथा उत्पादकता वृद्धि को प्रोत्साहितकरना ।
वर्ष 2018-19 में चयनित ग्रामों/परियोजनाओं में देवैथा, करमहरी, खजुरी,कमेसड़ाडीह, बरहपुर-1, बरहपुर-2 में कुल पॉच परियोजनाये सम्मलित है।उन्होने बताया कि इस जनपद में वर्षा जल संचय हेतु खेत तालाब योजना के
बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए योजना के उद्देश्य, कार्य क्षेत्र,लाभार्थी चयन, परियोजना लागत की विस्तृत जानकारी दी। उन्होने बताया कि तालाब की खुदाई का कार्य मशीनो द्वारा किया जायेगा। जिसका आकार 22 ग् 20
ग् 3 मीटर (छोटे तालाब) हेतु विकास खण्ड मुहम्मदाबाद में चार एवं विकास खण्ड सदर में एक कृषक का खेत तालाबा योजना में भौतिक एवं वित्तीय अनुमोदन किया गया है। नाबार्ड -19 में कुल 09 परियोजनाओ में कार्पस फण्ड की
धनराशि परियोजना क्षेत्र में टूटे कार्यो की मरम्मत कराने हेतु अनुमोदन किया गया। जमानियॉ विधायक ने सिचाइर्, भूमि संरक्षण, खेत तालाब एवं अन्य ग्रामीण क्षेत्रो में लाभकारी योजनाओं को प्रचार प्रसार करने पर बल दिया जिससे ग्रामीण तबके के लोगो को इन महत्वपूर्ण योजनाओ की जानकारी प्राप्तहो सके और वो अधिक से अधिक लाभ ले सके। सदर विधायक प्रतिनिधी ने भूमि सुधार निगम अधिकारी को उसर भूमि सुधार हेतु ग्राम अंनदोखर, चिलार, खुटवा, सराय सरीफ, भिक्खेपुर में उसर भूमि होने सम्बन्धी बताया।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, ब्लाक
प्रमुख जमानियॉ, प्रधानगण एवं भूमि संरक्षण से सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।