जिलाधिकारी नें किया गंगा के कटान सें प्रभावित गांवों का दौरा

417

गाजीपुर- गंगा नदी में बाढ़ की विभिषिका, बढ़ते जल स्तर के कारण कटान की समस्या उत्पन्न न हो इस हेतु जिलाधिकारी के.बालाजी ने मंगलवार को तहसील मुहम्मदाबाद के सेमरा एंव करण्डा क्षेत्र के ग्राम सोकनी के बड़हरियां पूरवां का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होनें सेमरा में गंगा किनारे बनाये गये मकान, ग्रामीणो की संख्या की जानकारी ली और गंगा में बाढ एवं उससे कटान न हो उसके लिए किनारे से बोल्डर पैचिंग कराते हुए आने वाली लहरो को दूसरी तरफ मोड़ने सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश अधिशासी अभियन्ता देवकली प्रथम को दिया। उन्होनें कहा कि गंगा नदी के किनारे के क्षेत्रो में जो गंगा किनारे सटे है वहां बरसात होने की स्थिति में खेतो से बहने वाली पानी के साथ मिट्टी नदी में न जाये उसके लिए पाईप लगाकर पानी निकासी एवं कटान रोकने की व्यवस्था की जाये। जिलाधिकारी ने पैदल ही गंगा किनारे सटे क्षेत्र का जो कटान में आ सकते है,का भ्रमण कर उपस्थित ग्रामवासियों से जानकारी ली और वहा कार्य कराने का विश्वास दिलाया। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने करण्डा क्षेत्र के ग्राम सोकनी बड़हरियां पूरवां का स्थलीय निरीक्षण कर कटान की स्थिति देखी, उपस्थित ग्रामीणो द्वारा इसके अतिरिक्ति बाढ के बढते जलस्तर को देखते हुए ग्राम रफीकपुर एवं कसेरा में भी कटान होने की सम्भावना बताई गयी। जिसपर जिलाधिकारी ने तत्काल वहा बोल्डर पैचिंग कराते हुए कार्य कराने का निर्देश दिया। मौके पर उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद रमेश यादव, अधिशासी अभियन्ता देवकली प्रथम, तहसीलदार सदर, एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries