जिलाधिकारी नें चेताया और समझाया

293

गाजीपुर – जिलाधिकारी के. बालाजी ने जिला पंचायत सभागार में चकबंदी, व्यापार-कर, विद्युत देय, आबकारी, औद्योगिक ऋण, वित्त निगम, बैंक देय, ग्राम सभा हर्जाना, स्टांप, रायल्टी देय, मनोरंजन, नगर पालिका, संग्रह व्यय, जल संस्थाएं, विरासत, आडिट आपत्ति, अंश निर्धारण हैसियत प्रमाण पत्र के संबंध में विस्तार से समीक्षा की। साथ ही संबंधित अधिकारियों को प्रति माह लक्ष्य पूर्ण करने की कार्य योजना बनाकर मूर्त रूप प्रदान करने निर्देश दिया। राजस्व लक्ष्यों की प्राप्ति नहीं करने वाले विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries