जिलायोजना समिति के सदस्यों के निर्वाचन की तिथि तय

358

फोटो फाईल-1
गाजीपुर-मुख्य विकास अधिकारी/उपजिला निर्वाचान अधिकारी
(पं/न0नि0) गाजीपुर ने बताया है कि नगरीय निकायों के निर्वाचित सदस्यों
में से जिला योजना समिति के सदस्यों का सामान्य निर्वाचन निर्विदिष्ट समय
सारिणी के अनुसार कराया जाना है। उन्होनें बताया है कि जनपद में नगरीय
निकायों के निर्वाचित सदस्यों में से 02 सदस्यों में जिसमें 01
अनारक्षित महिला, 01 अन्य पिछडा वर्ग का जिला योजना समिति हेतु निर्वाचित
किया जाना है। जिसके लिए नामांकन का दिनांक 20 मार्च 2018 को पूर्वान्ह
11 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक, नाम निर्देशन पत्र की बिक्री दिनांक
16.03.2018 से 20.03.2018 तक पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक जिला
निर्वाचन कार्यालय विकास भवन से किया जायेगा। नामांकन पत्रों की जाॅच के
लिए दिनांक 20 मार्च 2018, अपरान्ह 04 बजे से कार्य की समाप्ति तक,
उम्मीदवारी वापस लेने के लिए दिनांक 24 मार्च 2018 को पूर्वान्ह 11 बजे
से अपरान्ह 03 बजे तक, मतदान दिनांक 28 मार्च 2018 को पूर्वान्ह 08 से से
अपरान्ह 03 बजे तक तथा मतगणना दिनांक 28 मार्च 2018 को अपरान्ह 03 बजे से
कार्य की समाप्ति तक क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान आर0टी0आई0 गाजीपुर
में होना तय है। प्रत्याशी एक से अधिक किन्तु अधिकतम 03 प्रतियों में
नामांकन पत्र प्रस्तुत कर सकता है। एक व्यक्ति केवल एक वर्ग के लिए ही
नामांकन पत्र प्रस्तुत कर सकता है ंएक से अधिक वर्ग के लिए नामांकन पत्र
प्रस्तुत करने पर सभी नामांकन पत्र अवैध समझे जायेगे। नगर निकायों का कोई
निर्वाचित सदस्य आरक्षित स्थान (अन्य पिछड़ा वर्ग) से निर्वाचन लड़ना चाहता
है तो नामांकन पत्र के साथ सक्षम प्राधिकारी द्वारा निर्गत जाति प्रमाण
पत्र की प्रामाणित प्रति प्रस्तुत करेगा। प्रत्येक प्रस्तावक के लिए दो
प्रस्तावक व दो अनुमोदक, नामांकन के लिए अनिवार्य है, जो नगर निमायों के
निर्वाचित सदस्य होेगंे।
सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त कर सकते है। जो निर्वायन अधिकारी के सभी
अथवा कुछ कृत्यों के निष्पादन के लिए अधिकृत होंगंे। जिसके लिए जिला
मजिस्ट्रेट क.े बालाजी ने श्री महेश नारायण पाण्डेय , उपायुक्त मनरेगा,
गाजीपुर को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है और निर्देश दिया है
कि उपरोक्त निर्धारित समय सारिणी के अनुसार नियत स्थान पर उपस्थित
होकराज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0 द्वारा निर्गत नियमों एवं प्राविधानों के
अन्तर्गत निर्वाचन को निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पादित कराना सुनिश्चित
करेंगे। नामांकन पत्रों को दाखिल करने , उनकी जाॅच करने नाम वापसी,मतदान
सम्बन्धी समस्त कार्य क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान गाजीपुर के
सभाकक्ष में होगां।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries