पूर्वांचल

जौनपुर:दलित के दो नाबालिग बच्चों का अपहरणकर्ता दो गिरफ्तार

जौनपुर-03.05.2025-पुलिस अधीक्षक जौनपुर के द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी (नगर) के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जफराबाद मय हमराह के द्वारा मु0अ0सं0-91/25 धारा-91(2), 115(2), 352, 351(3), 140(3) बीएनएस व 3(2)V एससी एसटी एक्ट थाना जफराबाद जौनपुर में त्वरित कार्यवाही करते हुए नाबालिग बालकों का अपहरण करने वाले 02 अभियुक्तगण 1. अवनीश चौहान पुत्र श्याम बहादुर चौहान 2.जयप्रकाश चौहान पुत्र श्मयामबहादुर चौहान निवासी गण समोपुर खुर्द थाना जफराबाद जौनपुर को हिरासत में लेते हुए वादी के नाबालिग पुत्र व उसके मित्र को अभियुक्तगण के कब्जे से बरामद कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1.अवनीश चौहान पुत्र श्याम बहादुर चौहान निवासी समोपुर खुर्द थाना जफराबाद जौनपुर।
2.जयप्रकाश चौहान पुत्र श्मयामबहादुर चौहान निवासी समोपुर खुर्द थाना जफराबाद जौनपुर।
आपराधिक इतिहास-1.मु0अ0सं0-91/25 धारा- धारा-91(2), 115(2), 352, 351(3), 140(3) बीएनएस व 3(2)V एससी एसटी एक्ट थाना जफराबाद जौनपुर।
गिरफ्तार करने वाली टीम-1.श्री देवेश सिंह क्षेत्राधिकारी नगर जनपद जौनपुर।
2.नि0जय प्रकाश यादव प्र0नि0 थाना जफराबाद जौनपुर।
3.हे0का0रामविलास सिंह थाना जफराबाद जौनपुर।
4.हे0का0जितेन्द्र सिंह यादव थाना जफराबाद जौनपुर।
5.का0विरेन्द्र चौहान थाना जफराबाद जौनपुर।