जौनपुर: सामुहिक बलात्कार के 5 आरोपियों सहित 4 सहयोगी गिरफ्तार

जौनपुर 22.04.2025: पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी शाहगंज के पर्वेक्षण में थाना शाहगंज, जौनपुर पर पंजीकृत मु0अ0स0 धारा 137(2), 70(2), 351(3), 3(5) बीएनएस व धारा 04(2) पाक्सो एक्ट में वांछित 05 अभियुक्त व 04 सह अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु कुल पांच टीमों को रवाना किया गया था। जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि अभियुक्त एक सूनसान बिल्डिंग मे इकठ्ठा होकर भागने की योजना बना रहे है, इस सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा घेरा बन्दी किया गया और अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास किया गया। घेरा बन्दी के दौरान अभियुक्तगण भागने के लिये बिल्डिंग की छत से कूदने और भागने लगे। बिल्डिंग की छत से कूदने व भागने के दौरान अभियुक्तों को चोटें आयी, जिन्हें पुलिस टीम के द्वारा अस्पताल ले जाकर उपचार कराया जा रहा है। इनके कब्जे से मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद हुआ है। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
गिरफ्तार सभी पांच मुख्य अभियुक्त और चार सह अभियुक्त किशोर (जुवेनाइल) है, इसलिए नियमानुसार उनका नाम प्रदर्शित नही किया जा रहा है।
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास-
1.धारा-137(2), 70(2), 351(3), 3(5) बीएनएस व धारा 04(2) पाक्सो एक्ट थाना शाहगंज जनपद जौनपुर।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.टीम प्रथम- प्र0नि0 दीपेन्द्र सिंह, थाना शाहगंज जनपद जौनपुर मय टीम।
2.टीम द्वितीय- व0उ0नि0 प्रदीप सिंह थाना शाहगंज जनपद जौनपुर मय टीम।
3.टीम तृतीय- निरी0 श्री रामजन्म यादव, स्वाट टीम-01, जौनपुर मय टीम।
4.टीम चतुर्थ- निरी0 श्री के0के0 सिंह, स्वाट टीम-02, जौनपुर मय टीम।
5.टीम पंचम- उ0नि0 श्री अनिल कुमार, स्वाट टीम-03 जौनपुर मय टीम।
UP Police
ADG Zone Varanasi