जौनपुर: हत्या के मामले में वांछित व 50 हजार का इनामी गिरफ्तार

जौनपुर-28.04.2025: पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल मार्गदर्शन एवं पर्यवेक्षण में मु0अ0सं0 369/2024 धारा 137(2) बी.एन.एस. तरमीमी धारा- 103(1),61(2), 140(2) बीएनएस से सम्बन्धित वाछिंत/इनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगण द्वारा पूर्व नियोजित योजना के तहत अपने अन्य अज्ञात साथियों से वाट्सअप काल पर वार्ता कर उनके सहयोग से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित मृतक आदर्श राजपूत का अपहरण दिनांक 28.9.2024 को करवाया गया तथा मृतक के फोन से ही, उसके निकटजनों से कुछ पैसे प्राप्त हो जाने की प्रत्याशा में मैसेज किये गये, पर अभियुक्तगणों की भविष्य में पहचान उजागर हो जाने के डर से दिनांक 28/29.09.2024 को ही आदर्श सिंह राजपूत को जनपद अम्बेडकर नगर कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र में नहर में डुबोकर हत्या कर दिया गया। अभियुक्तगण 1.प्रदीप कश्यप पुत्र लाला सिंह कश्यप उर्फ लीडर कश्यप निवासी गंधार गेट किला थाना परीक्षितगढ़ जिला मेरठ, 2.रवि प्रजापति पुत्र त्रिभुवन प्रजापति निवासी ग्राम मल्हनी थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर ,3.आरिफ अहमद पुत्र जमील अहमद निवासी अतरौरा थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर का अन्तर्गत धारा 103(1)/61(2)/140(2) बीएनएस में गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया जा चुका है। अभियोग उपरोक्त से सम्बन्धित शेष वाँछित अभियुक्त इरफान पुत्र असगर निवासी नसरूद्दीनपुर थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर उम्र 25 वर्ष जो अभी फरार चल रहा था । जिसको प्र0नि0 सरायख्वाजा के नेतृत्व में थाना सरायख्वाजा पुलिस टीम व एसटीएफ लखनऊ टीम द्वारा संयुक्त रुप से दिनांक 27.04.2025 को कोठवार से जमुहाई जाने वाली रोड पर चाँदी गहना मोड पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसको आवश्यक विधिक कार्यवाही कर अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।
विवरण अभियुक्त-
- इरफान पुत्र असगर निवासी नसरूद्दीनपुर थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर उम्र 25 वर्ष
आपराधिक इतिहास- - मु0अ0सं0 369/2024 धारा 137(2) बी.एन.एस. तरमीमी धारा- 103(1),61(2), 140(2) थाना सरायख्वाजा जौनपुर ।
- मु0अ0स0 216/2024 धारा 457/380 भादवि0 थाना सरायख्वाजा जौनपुर ।
- मु0अ0स0 101/2024 धारा 457/380 भादवि0 थाना सरायख्वाजा जौनपुर ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम- - प्र0नि0 विनय प्रकाश सिंह थाना सरायख्वाजा जौनपुर ।
- नि0 आदित्य कुमार सिंह एसटीएफ प्रभारी लखनऊ।
- का0 अंगद बाबू थाना सरायख्वाजा जौनपुर ।
- का0 कृष्णानन्द यादव थाना सरायख्वाजा जौनपुर ।
- हे0का0 सुनील कुमार सिंह एसटीएफ लखनऊ ।
- हे0का0 शेर बहादुर एसटीएफ लखनऊ ।